थाना सिविल लाइन से आधा किलोमीटर दूर हमला करके बाइक छीनकर लुटेरे फरार

थाना सिविल लाइन थाने से मात्र आधा किलोमीटर दूर दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला करके उनकी बाइक छीन ली और फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:38 AM (IST)
थाना सिविल लाइन से आधा किलोमीटर 
दूर हमला करके बाइक छीनकर लुटेरे फरार
थाना सिविल लाइन से आधा किलोमीटर दूर हमला करके बाइक छीनकर लुटेरे फरार

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सिविल लाइन थाने से मात्र आधा किलोमीटर दूर दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला करके उनकी बाइक छीन ली और फरार हो गए। हमले में एक युवक गंभीर घायल हो गया, वहीं दूसरे ने मौके से भागकर जान बचाई। घटना बुधवार रात करीब पौने बारह बजे की है। पीड़ित युवक ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे। जख्मी हुए कुलदीप के पैर पर गंभीर चोट लगी हैं और उसके पैर में पांच टांके लगाने पड़े। घटना के बाद जब पीड़ित पक्ष पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा तो पुलिस ने इलाके की हद को लेकर थानों के चक्कर कटवा दिए।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ितों के भाई संदीप ने बताया कि उनके भाई कुलदीप और नितिन 22 नंबर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं। बुधवार रात करीब पौने बारह बजे ड्यूटी खत्म करके अबलोवाल स्थित अपने घर लौट रहे थे। जब वह थाना सिविल लाइन के नजदीक मनचंदा स्वीट्स के नजदीक पहुंचे तो दो बाइक पर करीब छह से सात व्यक्ति आए और बाइक चला रहे कुलदीप के सिर पर राड से हमला कर दिया। इससे वह गिर गया और उसके पैर में भी चोट लग गई। इसी दौरान आरोपितों ने उन पर तेजधार हथियारों, रॉड व डंडों से हमला कर दिया। जिसके चलते नितिन ने भागकर अपनी जान बचाई और परिवार के सदस्यों को फोन करके घटना संबंधी जानकारी दी। परिवार के लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपित उनकी बाइक लेकर मौके से भाग गए। जिसके बाद कुलदीप को सरकारी राजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। थाने की हद को लेकर उलझते रहे पुलिसकर्मी

संदीप ने बताया कि घटना के बाद वे मामले की शिकायत करने जब थाना सिविल लाइन गए तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें इसे थाना माडल टाउन चौक का इलाका बताते हुए शिकायत वहां दर्ज करवाने को कहा। वहां गए तो मॉडल टाउन चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोबारा उन्हें थाना सिविल लाइन भेज दिया। इसके बावजूद किसी भी थाने या चौकी में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने पर जागा पुलिस प्रशासन

संदीप ने बताया कि थानों के बार-बार चक्कर काटने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान होकर पीड़ितों ने मामले की पूरी जानकारी समेत जख्मी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद दोबारा उन्हें माडल टाउन चौकी से पुलिस कर्मचारियों का फोन आया और मामले संबंधी शिकायत थाने में दर्ज करवाने को कहा गया। इसके बाद भी संबंधित जांच अधिकारी की ड्यूटी कहीं बाहर लगी होने का हवाला देकर दो दिन बाद आने को कहा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो पीड़ित वहां से जा चुके थे। मामला रंजिश का लग रहा है। पीड़ितों ने जो पुलिस पर आरोप लगाए हैं, ऐसा कुछ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयदीप शर्मा, इंचार्ज, थाना माडल टाउन

chat bot
आपका साथी