चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर सहायक कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र

दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण लोक इंसाफ पार्टी ने नगर कौंसिल चुनाव स्थगित करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:02 PM (IST)
चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर 
सहायक कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर सहायक कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र

जागरण संवाददाता, पटियाला : दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण लोक इंसाफ पार्टी ने नगर कौंसिल चुनाव स्थगित करने की मांग की है। पार्टी के जिला प्रधान व एडवोकेट लछमन सिंह व यूथ विग के जिला प्रधान प्रीतइंद्र सिंह पन्नू ने अपने साथियों के साथ यहां सीएम के नाम पर सहायक कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मांग की कि तीनों कृषि कानून रद करवाने की मांग को लेकर विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा दिल्ली सीमा पर लंबे समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उधर, राज्य सरकार नगर कौंसिल चुनाव करवा रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसान आंदोलन को कमजोर कर सकते हैं क्योंकि चुनाव के कारण किसानों को वापस आना होगा। इस कारण राज्य सरकार को यह चुनाव अगले कुछ दिनों के लिए स्थगित कर देने चाहिए। मांग पत्र देने वालों में हाकम सिंह भाटिया, गगनदीप सिंह, मनदीप सिंह धालीवाल व नवदीप गर्ग के अलावा विभिन्न पार्टी वर्कर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी