लायंस क्लब ने अस्पताल को दिए एग्जास्ट फैन

लायंस क्लब राजपुरा ने सरकारी अस्पताल में पहुंच कर कोरोना वार्ड के लिए चार एग्जास्ट फैन व जरूरत का सामान भेंट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:42 PM (IST)
लायंस क्लब ने अस्पताल को दिए एग्जास्ट फैन
लायंस क्लब ने अस्पताल को दिए एग्जास्ट फैन

संस, राजपुरा (पटियाला) : लायंस क्लब राजपुरा ने सरकारी अस्पताल में पहुंच कर कोरोना वार्ड के लिए चार एग्जास्ट फैन व जरूरत का सामान भेंट किया गया। इस संबंध में क्लब के प्रधान सुरिदर मुखी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर कौंसिल के प्रधान नरिदर शास्त्री तथा एसएमओ डा. जगपालइंद्र सिंह विशेष रूप से शामिल रहे। इस दौरान सुरिदर मुखी ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के प्रोजेक्ट चलाकर सभ्य समाज का निर्माण करना है। इसके लिए क्लब के बैनर तले कई समाज सेवा के कार्य किए जा रहे है। नरिदर शास्त्री ने क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। वहीं एसएमओ डा. जगपालइंद्र सिंह ने कहा कि लायंस क्लब जैसी समाज सेवी संस्थाएं अपना योगदान देती रहती हैं जिनका वह धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर सचिव राकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अश्वनी क्वात्रा, एडीपी योगेश गोल्डी, पीआरओ विनोद टंडन, समाज सेवी वरूण मुंडेजा आदि के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी