बिजली के खंबे पर चढ़े लाईनमैन की करंट से मौत

लाइनमैन हरजिदर सिंह की नजदीकी गांव चासवाल में बिजली की तारों को कसते समय अचानक करंट लगने से खंबे पर ही मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:28 AM (IST)
बिजली के खंबे पर चढ़े लाईनमैन की करंट से मौत
बिजली के खंबे पर चढ़े लाईनमैन की करंट से मौत

संस, भादसों (पटियाला)

पंजाब स्टेट शक्ति कार्पोरेशन लिमिटेड के ग्रिड रामगढ़ भादसों में तैनात लाइनमैन हरजिदर सिंह की नजदीकी गांव चासवाल में बिजली की तारों को कसते समय अचानक करंट लगने से खंबे पर ही मौत हो गई है। हरजिदर सिंह गांव जातीवाल का रहने वाला था। पुलिस और पावरकाम अधिकारी मृतक हरजिदर सिंह को करंट लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। थाना भादसों एसएचओ अमृतबीर सिंह ने बताया कि मृतक कर्मचारी के परिवार अथवा विभाग के उच्च अधिकारियों की तरफ से जो भी बयान दर्ज करवाए जाएंगे उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जायेगी। भाई के घर में चोरी करने वाला दंपती नामजद

थाना अर्बन एस्टेट के अंतर्गत आते साहिब नगर थेड़ी के घर में बंटवारे के बावजूद एक युवक ने अपने ही भाई के घर पर चोरी कर कब्जे की कोशिश की। इस मामले में पप्पा की शिकायत पर उसके भाई राज कुमार व उसकी पत्नी गीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पप्पा के अनुसार आरोपित राज कुमार उसका भाई है और पिता ने 100 गज जमीन को दो हिस्सों में बांटकर दोनों भाईयों को दे दी थी। राज कुमार ने 10 जुलाई को पप्पा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवा दिया और इस दौरान आरोपित ने घर की रसोई व दीवार तोड़ कब्जा कर घर से एक पेटी, दो सिलेंडर, दो फ्रिज, अलमारी, वाशिग मशीन, कूलर व रसोई का अन्य सामान चोरी कर लिया। जेल में हवालाती से फोन बरामद, केस दर्ज

थाना त्रिपड़ी के अंतर्गत आते सेंट्रल जेल में एक हवालाती को जेल प्रबंधकों ने फोन इस्तेमाल करते हुए काबू किया है। आरोपित हवालाती करमजीत सिंह निवासी मुक्तसर साहिब के खिलाफ सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत थाना त्रिपड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सहायक सुपरिंटेंडेंट राजविदर सिंह के अनुसार हवालाती करमजीत सिंह इन दिनों सेक्टर 51 चंडीगढ़ में रहता है, जो जेल में बंद है। शक होने पर जेल स्टाफ ने उनकी तलाशी लेने के बाद एक स्मार्टफोन व सिम कार्ड बरामद किया। लोन की किस्तें न भरने पर केस दर्ज थाना लाहौरी गेट पुलिस ने लोन की किस्तें न भरने पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला मैगमा फिनकार्प कंपनी के अधिकारी संजीव राजपूर की शिकायत पर रूपिदर सिंह निवासी गांव गफूरपुरा के खिलाफ दर्ज हुआ है। दर्ज मामले के अनुसार रूपिदर सिंह ने एक ट्रैक्टर खरीदा थी, जिसपर सवार पांच लाख रुपए लोन था। इस लोने की 55 किस्तें भरने थी लेकिन किस्तें न भरते हुए गाड़ी को खुर्द बुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी