लक्ष्य के 39 छात्रों ने पास किया जेईई एडवांस

गत 11 साल से मालवा क्षेत्र के छात्रों को नान मेडिकल मेडिकल बोर्ड एग्जाम व ओलंपियाड की तैयारी करवाने वाले अग्रणी संस्थान लक्ष्य के 39 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा में अछे नंबर हासिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:29 PM (IST)
लक्ष्य के 39 छात्रों ने पास किया जेईई एडवांस
लक्ष्य के 39 छात्रों ने पास किया जेईई एडवांस

जागरण संवाददाता, पटियाला (वि) : गत 11 साल से मालवा क्षेत्र के छात्रों को नान मेडिकल, मेडिकल, बोर्ड एग्जाम व ओलंपियाड की तैयारी करवाने वाले अग्रणी संस्थान लक्ष्य के 39 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल किए। लक्ष्य पटियाला के प्रबंधक रविदर गर्ग ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्य के 39 छात्रों ने परीक्षा पास कर अपने इंजीनियर बनने के सपने को साकार कर लिया है। इसमें अभिनव गर्ग ने आल इंडिया में 156 वां रैंक, बिबूदत्ता ने 236वां, पर्थ अरोड़ा ने 788वां व गौरिश बांसल ने 837वां रैंक हासिल किया है। इसके इलावा लक्ष्य के 23 छात्रों ने पहले दस हजार रैंक में स्थान हासिल किया है। उन्होंने सभी चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि हर वर्ष भारी संख्या में अच्छे अंक लेकर विभिन्न परीक्षाओं में अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं। लक्ष्य की शुरुआत से अब तक हजारों छात्र आईआईटी व विभिन्न परीक्षाएं पास कर अपना भविष्य बना चुके हैं। लक्ष्य अपनी अत्याधुनिक तकनीक से शिक्षा मुहैया करवाने, छात्रों के विश्वास, स्टाफ की मेहनत और अच्छे नतीजों के चलते क्षेत्र का नंबर एक कोचिग सेंटर बन गया है।

chat bot
आपका साथी