पीजी में आने वालों को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जताया एतराज, शिकायत

दो नंबर डिवीजन पुलिस चौकी के तहत आते कृष्णा कालोनी नाभा गेट में पीजी को लेकर मोहल्ला निवासियों ने एतराज जताते हुए हंगामा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:56 PM (IST)
पीजी में आने वालों को लेकर मोहल्ले 
के लोगों ने जताया एतराज, शिकायत
पीजी में आने वालों को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जताया एतराज, शिकायत

जागरण संवाददाता, पटियाला : दो नंबर डिवीजन पुलिस चौकी के तहत आते कृष्णा कालोनी नाभा गेट में पीजी को लेकर मोहल्ला निवासियों ने एतराज जताते हुए हंगामा कर दिया। मोहल्ला निवासियों का आरोप था कि पीजी की आड़ में युवक व युवतियां यहां आकर मौज मस्ती करते हुए देर रात तक शोर मचाते हैं। मंगलवार को मोहल्ला निवासियों ने पीजी में दो युवक व दो युवतियों को पकड़ने के बाद पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने इन सभी से पूछताछ के बाद परिवार के सदस्यों को बुलाकर वेरीफिकेशन इन्हें छोड़ दिया।

दो नंबर डिवीजन की इंचार्ज प्रियांशु सिंह ने कहा कि युवक युवतियां फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे थे, जहां मोहल्ला निवासियों ने जबरन अंदर घुसकर हंगामा कर दिया था। अभी तक पड़ताल के दौरान कोई ऐसी गतिविधि नहीं पाई गई है, जो कानून का उल्लंघन हो। पीजी मालिक को बुलाकर चेतावनी दे दी है ताकि मोहल्ला निवासियों को कोई परेशानी न हो। मोहल्ला निवासी हरदीप पराशर व अन्य लोगों ने कहा कि पीजी में देर रात तक युवक बुलेट मोटरसाइकिल व गाड़ियों में हथियार लेकर आते हुए शोर मचाते थे। देर रात तक घर में नशे में धुत कुछ युवक हंगामा भी करते थे, जिस वजह से उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी