इकजोत ने खेली 93 रन की शानदार पारी, पटियाला को मिले 3 अंक

कटोच शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पटियाला व मोहाली के मध्य चल रहा दो दिवसीय मैच बुधवार को ड्रा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:17 PM (IST)
इकजोत ने खेली 93 रन की शानदार पारी, पटियाला को मिले 3 अंक
इकजोत ने खेली 93 रन की शानदार पारी, पटियाला को मिले 3 अंक

जागरण संवाददाता, पटियाला : कटोच शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पटियाला व मोहाली के मध्य चल रहा दो दिवसीय मैच बुधवार को ड्रा हो गया। पहली पारी में पटियाला को बढ़त की बदौलत 3 अंक मिले, जबकि मोहाली को एक अंक पर संतोष करना पड़ा।

पहली पारी में पटियाला की टीम के खिलाड़ी इकजोत सिंह की 93 रनों की शानदार पारी के चलते पटियाला ने 372 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सनवीर सिंह ने 86, प्रभसिमरन सिंह ने 75 व प्रभजोत सिंह ने 63 व पुखराज सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी में मोहाली की टीम के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने भी 102 रन बनाकर अपनी टीम को संतोषजनक स्कोर खड़ा किया। उसके साथ गुरकीरत सिंह मान ने 78 के अलावा सचिन सोहल ने 47, तरनप्रीत सिंह ने 45, अभिजीत गर्ग ने 37 रन बनाए, लेकिन फिर भी टीम के सदस्य लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए और 343 तक जाकर टीम के सभी खिलाड़ी आउट हो गए ।

पटियाला की तरफ से गेंदबाजी में ब्रह्मादयाल सिंह ने 31 ओवरों में 109 स्कोर दिए और 4 खिलाड़ी आउट किए । इसी तरह ही तेजप्रीत सिंह ने 18 ओवरों में 80 स्कोर दिए और 4 खिलाड़ी आउट किए। उनके अलावा आर्यम धालीवाल ने 24 ओवरों में 3 मेडन ओवर करते हुए 78 स्कोर दिए और एक विकेट झटका। टूर्नामेंट का अगला मैच ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में 24 व 25 मई को होशियारपुर व पटियाला के बीच खेला जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी