कलि तारण गुरु नानक आया नाटक का मंचन

सुखनवर रंगमंच ने गांव हरियाउ खुर्द के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित नाटक कलि तारण गुरु नानक आया का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 12:04 AM (IST)
कलि तारण गुरु नानक आया नाटक का मंचन
कलि तारण गुरु नानक आया नाटक का मंचन

जागरण संवाददाता, पटियाला : सुखनवर रंगमंच ने गांव हरियाउ खुर्द के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित नाटक 'कलि तारण गुरु नानक आया' का मंचन किया गया। इसका आयोजन गज्जण सिंह पूर्व सरपंच और दिलबाग सिंह ने करवाया। श्री गुरु नानक देव जी के संदेश को संगत तक पहुंचाने का काम सूत्रधार के माध्यम से किया गया। इस नाटक में यह संदेश दिया गया कि अहंकारी कभी नहीं बनना चाहिए और रुढि़वाद से निकलकर प्रेम और सद्भावना बनाए रखनी चाहिए। इस नाटक के दौरान जसविदर सिंह, जसजीत सिंह, जसवंत कौर, हंस, संजीव राय, अनमोल जैन, वैभव, कमलदीप, जगदीश, नवी, जगतार, आदि ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

chat bot
आपका साथी