जंगलात वर्कर्स यूनियन ने मंत्री धर्मसोत की कोठी के समक्ष किया प्रदर्शन

जंगलात वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर शनिवार को वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के नाभा स्थित आवास के बाहर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:16 PM (IST)
जंगलात वर्कर्स यूनियन ने मंत्री धर्मसोत की कोठी के समक्ष किया प्रदर्शन
जंगलात वर्कर्स यूनियन ने मंत्री धर्मसोत की कोठी के समक्ष किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नाभा-पटियाला : जंगलात वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर शनिवार को वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के नाभा स्थित आवास के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इससे पूर्व यूनियन सदस्यों ने कच्चे वर्करों को पक्का करने व दूसरी मांगों को लेकर शहीद भगत सिंह चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए रोष मार्च मंत्री की रिहायश तक निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस कर्मियों ने आगे जाने से रोक दिया। इसके चलते उन्होंने रिहायश के करीब 100 मीटर दूरी पर ही अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर यूनियन के अमरीक सिंह गढशंकर, बलवीर सिंह मंडौली, जसवीर सिंह सीरा समेत कई नेताओं ने संबोधित करते हुए सरकार से उनकी मांगों को मानने को कहा। यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें न मानी तो वे इस संघर्ष को तेज करेगें जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी