सीवर लाइन के प्रोजेक्ट में जलालपुर ने निकाली खामियां

बहादरगढ़ (पटियाला) बहादुरगढ़ के पास 10 गांवों में डाली जा रही सीवर लाइन का विधायक मदन लाल जलालपुर ने जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:14 PM (IST)
सीवर लाइन के प्रोजेक्ट में जलालपुर ने निकाली खामियां
सीवर लाइन के प्रोजेक्ट में जलालपुर ने निकाली खामियां

गुरदीप कटारिया, बहादरगढ़ (पटियाला) : बहादुरगढ़ के पास 10 गांवों में डाली जा रही सीवर लाइन का विधायक मदन लाल जलालपुर ने जायजा लिया। जब विधायक जलालपुर ने मैनहोल पर पाइप लाइन अधिकारियों को दिखाई तो अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं था। विधायक ने जहां सीवरेज के स्तर को लेकर अधिकारियों की खिचाई की, वहीं बन रहे मैनहोल में सीमेंट का प्रयोग नाममात्र करने व दरारों को लेकर भी सवाल खड़े किए। जलालपुर ने कहा कि सांसद परनीत कौर ने उनके पैतृक गांव जलालपुर सहित चौरा, नूरखेड़ियां, करहेड़ी, नसीरपुर, असरपुर, डीलवाल, समसपुर, महमदपुर जट्टां, कस्बा रुड़की, बहादुरगढ़ को शहरों की तर्ज पर सीवरेज लाइन डालने के लिए 45 करोड़ रुपये का फंड मुहैया करवाया है। इसके साथ ही करीब 110 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है। उन्होने कहा कि आज जब उन्हें इस चल रहे काम का जायजा लिया तो उसमें खामियां पाई गई। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया मेटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है और पाइप लाइन डालने के समय जोड़ लगाने और लेवल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जब इस पाइप लाइन में सीवरेज का पानी छोड़ा जाएगा तो होल में बने एक-एक इंच के गैप से सारा पानी लोगों के घरों की नींव में जाएगा। इसके साथ जहां लोगों के घरों को नुक्सान पहुंचेगा वहीं दलदल बन कर सड़कें भी टूट जाएंगी। खामियों को किया जाएगा दूर : कार्यकारी इंजीनियर

पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी इंजीनियर रमनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया है। कार्य को गंभीरता से लेते हुए इसकी खामियों को दूर करवाएंगे और काम को शत-प्रतिशत मुकम्मल और बढि़या क्वालिटी का करके दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी