सेंट्रल जेल में सर्च में मिले नौ मोबाइल

सेंट्रल जेल पटियाला में दो दिन तक चलाए गए सर्च अभियान में जेल स्टाफ ने नौ मोबाइल फोन बरामद किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 04:27 PM (IST)
सेंट्रल जेल में सर्च में मिले नौ मोबाइल
सेंट्रल जेल में सर्च में मिले नौ मोबाइल

जागरण संवाददाता, पटियाला : सेंट्रल जेल पटियाला में दो दिन तक चलाए गए सर्च अभियान में जेल स्टाफ ने नौ मोबाइल फोन बरामद किए। सभी मोबाइल फोन स्मार्टफोन हैं और हवालातियों के पास से बरामद किए गए हैं। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट अर्पनजोत सिंह की शिकायत के आधार पर इन पांचों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। यह मामला हवालाती विमल कुमार निवासी पातड़ा, विनीत मलिक निवासी गांव सरनावाली जिला शामली यूपी, बृजेश कुमार निवासी चकवीर रोड मुक्तसर साहिब, हवालाती कुलदीप सिंह निवासी आरजीबी 198 टैगोर गार्डन थाना रघुबीर नगर नई दिल्ली और जगदेव कुमार निवासी गांव लांग पटियाला पर दर्ज हुआ है। दर्ज मामले के अनुसार सभी लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए हैं। सहायक सुपरिंटेंडेंट के अनुसार जेल मुलाजिमों की टीम ने सूचना के आधार पर स्पेशल चेकिग 25 जनवरी को की थी। इस दौरान विमल नामक हवालाती से एक टूटा हुआ स्मार्टफोन बरामद किया गया। शक होने पर बैरक में बंद अन्य हवालातियों की तलाशी ली तो उनके पास से भी मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए जो चालू हालत में थे। सभी लोगों को अलग बंद कर दिया गया है और थाना त्रिपड़ी के पास मामला दर्ज करवा दिया है। जेल में फेंके पैकेट से मिले फोन व जर्दे की पुड़िया

इसके बाद जेल अधिकारियों चेकिग को जारी रखा तो जेल स्टाफ की दूसरी टीम ने जेल के बाहरी हिस्से से सेंटर अहाते में फेंके दो पैकेट बरामद किए। खाकी रंग के टेप से लिपटे इन पैकेट को खोलने पर जर्दे की पुड़िया व फोन मिले। पैकेट में चार मोबाइल फोन बिना सिम कार्ड के, दो चार्जर व जर्दे की 13 पुड़िया मिलीं। इसके बाद जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट राजपाल सिंह की शिकायत के आधार पर अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगे हवालाती : हैरी

थाना त्रिपड़ी इंचार्ज हैरी बोपाराय ने कहा फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ करेंगे इन लोगों के पास मोबाइल फोन कहां पर है।

chat bot
आपका साथी