क्वारंटाइन में रहने वालों के लिए कोवा एप डाउनलोड करना जरूरी

सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार अब घर में क्वारंटाइन में रहने वाले पाजिटिव व्यक्तियों को अपने मोबाइल में कोवा एप डाउनलोड करना जरूरी होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:15 AM (IST)
क्वारंटाइन में रहने वालों के लिए कोवा एप डाउनलोड करना जरूरी
क्वारंटाइन में रहने वालों के लिए कोवा एप डाउनलोड करना जरूरी

जागरण संवाददाता, पटियाला : सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार अब घर में क्वारंटाइन में रहने वाले पाजिटिव व्यक्तियों को अपने मोबाइल में कोवा एप डाउनलोड करना जरूरी होगा। यह एप क्वारंटाइन के पहले दिन से डाउनलोड करके क्वारंटाइन खत्म होने तक यानि 17 दिन तक चालू रखनी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ असपताला में दाखिल मरीजों की संख्या में भी लगातार विस्तार हो रहा है। आज भी 324 के करीब मरीज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डाें में दाखिल हैं। डा. सतिदर सिंह ने कहा कि जिले में आई केंद्रीय टीम के सदस्यों ने आज नाभा के सब डिवि•ान सेहत केंद्रों का दौरा किया और वहां के अस्पतालों की आइसोलेशन सुविधा को देखा। इसके अलावा उन्होंने पटियाला शहर के भी कुछ प्राइवेट अस्पतालों की कोविड आइसोलेशन सुविधा भी चेक की।

------------

241 कोरोना पाजिटिव, तीन मरीजों की मौत

रविवार को जिले में 241 पाजटिव मामले आए हैं। 4407 रिपोर्टों में से आए 241 पाजिटिव में से पटियाला शहर से 136 व राजपुरा से 18 केस हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 25,099 हो गई है, जबकि 303 मरीज ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या अब 22050 हो गई है। जिले में सक्रिय मामले 2418 हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत के बाद कुल मौतें 636 हो गईं हैं। पाजिटिव 241 मामलों में से पटियाला शहर से 136, नाभा से 7, राजपुरा से 18, समाना से 4, ब्लाक भादसों से 11, ब्लाक कौली से 10, ब्लाक कालोमाजरा से 14, ब्लाक शुतराणा से 9, ब्लाक हरपालपुर से 21 और ब्लाक दूधणसाधां से 11 केस रिपोर्ट हुए हैं।

सेहत विभाग की टीमों ने रविवार को 2012 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक कोविड जांच के लिए 4,64,334 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से जिले के 25,099 पाजिटिव व 4,36,957 नेगेटिव हैं।

chat bot
आपका साथी