डा. आइटी ग्रुप ने वेबिनार में किया वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

डा. आइटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा चेयरमैन डा. सीए एमके महाजन की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर आनलाइन कार्यशाला लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:53 PM (IST)
डा. आइटी ग्रुप ने वेबिनार में किया 
वैक्सीनेशन के लिए जागरूक
डा. आइटी ग्रुप ने वेबिनार में किया वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

संस, राजपुरा : डा. आइटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा चेयरमैन डा. सीए एमके महाजन की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर आनलाइन कार्यशाला लगाई गई। वेबिनार की शुरुआत करते हुए चेयरमैन एमके महाजन ने कहा कि दुनिया भर के वैज्ञानिकों के प्रयासों से इतने कम समय में टीके बन गए हैं। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम टीकाकरण करवाएं ताकि हम न केवल खुद को और अपने परिवार को बल्कि पूरे देश को बचा सकें। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर डा. अश्वनी कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। डा. अश्वनी कुमार ने वेबिनार के दौरान विद्यार्थियों व समूह स्टाफ को जागरूक करते हुए कहा कि जहां एक तरफ कोविड वारियर्स हमारे लिए निस्वार्थ भाव से लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमें पूर्ण रूप से सजग होकर वैक्सीन लगवा कर उनका साथ देना चाहिए। कार्यशाला का आयोजन कराने वाली आइटी ग्रुप की सीईओ दीप्ति महाजन बत्रा ने डा. अश्वनी कुमार का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी