लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग की याद में बनाए गेट का उद्घाटन

असम के जोरहाट क्षेत्र मे जून माह में हवाई हादसे में शहीद हुए समाना निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग की याद में अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए दो गेट शुक्रवार को विद्यार्थियों को समर्पित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:21 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:21 AM (IST)
लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग की याद में बनाए गेट का उद्घाटन
लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग की याद में बनाए गेट का उद्घाटन

जेएनएन, समाना : असम के जोरहाट क्षेत्र मे जून माह में हवाई हादसे में शहीद हुए समाना निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग की याद में अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए दो गेट शुक्रवार को विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। सांसद परनीत कौर की तरफ से इन गेट को समर्पित करने के साथ कांफ्रेंस हाल, बेसमेंट, पार्किग, प्रबंधकी हाल, प्रिसिपल के कमरे और ट्रैक फील्ड का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उनके साथ समाना के विधायक काका राजिदर सिंह, स्कूल कमेटी प्रधान मदन मितल और अन्य सदस्य हाजिर थे। परनीत कौर ने कहा फ्लाईट लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग की कुर्बानी से उनका नाम सदा अमर रहेगा। यह कुर्बानी बच्चों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शहीद मोहित गर्ग की याद में 35 लाख रुपये की सहायता से वातावरण पार्क में कार्य पूरे किए जाएंगे। परनीत कौर ने कहा महाराजा अग्रसेन के वारिस भाईचारे ने श्री गुरु नानक देव जी के उपदेश किरत करो, नाम जपो और बांट कर छको पर पहरा देते महाराजा अग्रसेन के एक ईंट्ट, एक रूपया के दिखाए मार्ग पर चलते तरक्की कर बड़ी बड़ी संस्थाएं खड़ी की है। उन्होंने अपने अख्तयारी कोटे से अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 11 लाख रूपए देने का ऐलान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी अमृतपाल सिंह हनी सेखों, बलविदर सिंह, मोहन लाल शर्मा, शिव कुमार, यशपाल सिगला, सुरिदर गर्ग, जीवन गर्ग, प्रमोद सिगला, गुणी वडैच, अश्वनी गुप्ता, काका जबजीत सिंह दर्दी, प्रदमण विर्क मंगत मवी, मनु शर्मा, स्वर्ण, सोनू कल्याण, प्रिसिपल अनुरूध गर्ग, नीतु देवगण, पवन बांसल, दीपु बाली, शंकर जिदल, सुखवीर संधु, अविनाश डांग, दमन भल्ला, ललित भल्ला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी