दोगुने हुए इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम

बढ़ते कोरोना के संक्रमण की मार अब फलों पर दिख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:46 PM (IST)
दोगुने हुए इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम
दोगुने हुए इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम

जागरण संवाददाता, पटियाला : बढ़ते कोरोना के संक्रमण की मार अब फलों पर दिख रही है। कोरोना काल के दौरान इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम दोगुने हो गए हैं। जिससे मिडिल क्लास और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से संबंधित लोगों के लिए इतने महंगे दाम पर फल खरीदना संभव नहीं है। जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इम्युनिटी कमजोर होने से कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है। कोरोना काल में एक ओर जहां रोजी-रोटी के साधन कम हुए हैं, वहीं दूसरी ओर महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।

फल विक्रेता सुशांत ने बताया कि कोरोना काल के चलते फलों के रेट बढ़े हैं। कुछ राज्यों में पूरी तरह से लाकडाउन होने से बाहर से फलों की सप्लाई सही ढंग से हो नहीं पा रही है। इससे एक तो सप्लाई चेन पर असर पड़ा है, दूसरा डीजल के दाम बढ़ने से किराया भी बढ़ गया है। इसके अलावा जिन फलों की मांग मार्केट में ज्यादा और सप्लाई कम है, उन फलों की कीमतों में भी उछाल आया है। फल दो माह पहले दाम अब दाम

सेब 120 250 रुपये प्रति किलो

मौसमी 80 130 रुपये प्रति किलो

अंगूर 80 110 रुपये प्रति किलो

पपीता 40 50 प्रति किलो

आम 80 120 रुपये प्रति किलो

केला 40 60 रुपये दर्जन

नारियल पानी 40 70 रुपये प्रति पीस

कीवी 25 60 रुपये प्रति पीस

chat bot
आपका साथी