सरबत सेहत बीमा योजना में राजिदरा अस्पताल को प्रशंसा पत्र

राजिदरा अस्पताल की तरफ से आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में बड़ी कारगुजारी के बदले सीईओ स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब स्पेशल सचिव सेहत की तरफ से भेजे प्रशंसा पत्र को राजिदरा अस्पताल को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:46 PM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना में राजिदरा अस्पताल को प्रशंसा पत्र
सरबत सेहत बीमा योजना में राजिदरा अस्पताल को प्रशंसा पत्र

जागरण संवाददाता, पटियाला : राजिदरा अस्पताल की तरफ से आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में बड़ी कारगुजारी के बदले सीईओ स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब स्पेशल सचिव सेहत की तरफ से भेजे प्रशंसा पत्र को राजिदरा अस्पताल को सौंपा गया। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह नें बताया कि राजिदरा अस्पताल ने आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सात करोड़ रुपये तक का रजिस्टर्ड लाभपात्रियों का इलाज मुफ्त करवाया गया, जोकि जिला अस्पतालों और मेडिकल कालेज/अस्पतालों में इस योजना के अंतर्गत मेडिकल कालेज फरीदकोट के बाद लाभपात्रियों का इलाज करवाने में पंजाब भर से दूसरे स्थान पर रहा। बढि़या कारगुजारी बदले संस्था की हौसला अफजाई करने पंजाब स्टेट हेल्थ एजेंसी के सीईओ कम स्पेशल सचिव सेहत ने राजिदरा अस्पताल को देने के लिए एक प्रशंसा पत्र दफ्तर सिविल सर्जन में भेजा। जोकि सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह की तरफ से डिप्टी कमिश्नर के हस्ताक्षर करवाकर राजिदरा अस्पताल को सौंपा। दफ्तर सिविल सर्जन से यह प्रशंसा पत्र लेने के लिए राजिदरा अस्पताल से डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. डांगवाल पहुंचे हुए थे। प्रशंसा पत्र देने मौके सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह के साथ डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. सजीला ़खान और सहायक सेहत अफसर डा. सुखमिदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी