इंपैक्ट संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

इंपैक्ट संस्था के सदस्यों ने गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल उकसी जट्टा और गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्कूल पिलखनी ब्लाक राजपुरा में बाल दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 06:24 PM (IST)
इंपैक्ट संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस
इंपैक्ट संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

संस, राजपुरा (पटियाला) : इंपैक्ट संस्था के सदस्यों ने गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल उकसी जट्टा और गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्कूल पिलखनी ब्लाक राजपुरा में बाल दिवस मनाया। गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्कूल पिलखनी गांव की मुख्य अध्यापिका सीमा रानी कि सरपरस्ती में और मास्टर परविदर कौर, गुरमीत कौर की देखरेख में बच्चों के विशेष दिन बाल दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर इंपैक्ट संस्था के टीम लीडर रघुवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश की असली पूंजी हैं और और उन्हें पंडित नेहरू के नक्शे कदम पर चलकर समाज को प्रेरित करने का कार्य करना चाहिए। इंपैक्ट संस्था के सूचना, शिक्षा और संचार विशेषक अमनदीप सिंह ने बाल दिवस की पृष्ठभूमि और महानता बारे जानकारी देते हुए सभी बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। स्कूली बच्चों ने इस मौके पर कविता, गीत और पंजाबी संस्कृति पर आधारित प्रोग्राम के साथ स्वच्छता और पानी को बचाने का संदेश दिया और बाद में बच्चों ने इस मौके पर चाचा नेहरू की याद में केक भी काटा। इस दौरान इंपैक्ट संस्था की ओर से सीडीएस लवली रानी, बीआरसी पूनम रानी, सिदर कौर, जतिदर सिंह, मुन्ना सिंह और बहल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी