आइएमए ने 'बचाने वाले को बचाओ' के लिए किया प्रदर्शन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से राष्ट्रव्यापी रोष प्रदर्शन के आह्वान पर आइएमए पटियाला ईकाई ने विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:16 PM (IST)
आइएमए ने 'बचाने वाले को बचाओ' के लिए किया प्रदर्शन
आइएमए ने 'बचाने वाले को बचाओ' के लिए किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से राष्ट्रव्यापी रोष प्रदर्शन के आह्वान पर आइएमए पटियाला ईकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें सदस्यों, डाक्टरों और उनके अस्पतालों पर होने वाले हमले का विरोध जताया गया और उनको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की असफलता पर चिता जाहिर की। प्रधान डा. नीरज गोयल व सचिव डा. निधी बांसल ने बताया कि प्रदर्शन के समय डाक्टरों ने काले बैच लगाए और डाक्टरों के साथ हुए दु‌र्व्यवहार, हिसा और अस्पतालों में तोड़फोड़ के आरोपितों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनकी मांगों में केंद्रीय अस्पताल और चिकित्सा सुरक्षा आइपीसी और सीआरपीसी टैग के साथ, प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाएं, अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए व हमले के दोषियों को शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा देना शामिल था। विरोध प्रदर्शन में मेडिकल छात्रों के साथ मेडिकल कालेज शिक्षक संघ और निजी व स्वास्थ्य विभागों के डाक्टरों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी