आइएमए आज काला मास्क और काले बिल्ले लगाकर करेगी प्रदेर्शन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को आइएमए विरोध दिवस के रूप में मनाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:45 PM (IST)
आइएमए आज काला मास्क और
काले बिल्ले लगाकर करेगी प्रदेर्शन
आइएमए आज काला मास्क और काले बिल्ले लगाकर करेगी प्रदेर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को आइएमए विरोध दिवस के रूप में मनाएगी। आइएमए पटियाला के प्रधान डा. नीरज गोयल ने बताया कि डाक्टरों पर हमले की बढ़ती घटनाओं और अस्पतालों में तोड़फोड़ करने पर अपनी चिता प्रकट करने के लिए एसोसिएशन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध के दौरान सभी डाक्टर एकजुटता दिखाने और सरकार को अहसास करवाने के लिए पोस्टर और तख्तियों के साथ काले बिल्ले और काला मास्क पहनेंगे।

आइएमए पटियाला की सचिव डा. निधि बंसल ने कहा कि उनकी मुख्य मांग आइपीसी और सीआरपीसी टैग के साथ केंद्रीय अस्पताल और निजी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का संरक्षण अधिनियम, प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाना, अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करना व डाक्टर अथवा अस्पताल पर हमले के आरोपितों को जल्द से जल्द सजा देना है। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों के संबंध में एसोसिएशन द्वारा स्थानीय प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। साथ ही मेडिकल छात्रों, मेडिकल कालेज शिक्षक संघ और सभी निजी और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के साथ विरोध दिवस-रक्षकों को बचाओ के रूप में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी