रैपिड रिपोर्ट पाजिटिव आए तो अलीजा टेस्ट जरूर करवाएं

जिले में कोविड के साथ-साथ सेहत विभाग डेंगू को लेकर भी सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:47 PM (IST)
रैपिड रिपोर्ट पाजिटिव आए तो अलीजा टेस्ट जरूर करवाएं
रैपिड रिपोर्ट पाजिटिव आए तो अलीजा टेस्ट जरूर करवाएं

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोविड के साथ-साथ सेहत विभाग डेंगू को लेकर भी सतर्क हो गया है। सेहत विभाग ने कहा है कि अगर किसी की रिपोर्ट रैपिड (कार्ड) टेस्ट के जरिए पाजिटिव आती है तो उसे फिर से अलीजा टेस्ट करवाना होगा। इसके लिए सेहत विभाग ने निजी अस्पतालों को नोटिस जारी करके कहा है कि डेंगू के अलीजा टेस्ट के लिए माता कौशल्या अस्पताल सहित मेडिकल कालेज, राजपुरा व नाभा के सिविल अस्पताल में खास तौर पर लैब शुरू कर दी गई है।

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह व एपिडिमालोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि कोई भी प्राइवेट अस्पताल उनके पास आने वाले डेंगू के संदिग्ध मरीज का टेस्ट रैपिड सिस्टम के साथ करने पर पाजिटिव आता है तो उसका अलीजा टेस्ट करवाया जाए। रैपिड से पाजिटिव केस आने पर उसके टेस्ट माता कौशल्या अस्पताल अथवा मेडिकल कालेज में करवाया जाए। सिविल सर्जन ने यह पत्र इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सहित जिले के प्राइवेट अस्पताल सहित प्राइवेट लैबोरेटरियों को भेजा है। उनका कहना है कि भले ही मौजूदा समय में डेंगू का एक भी केस नहीं लेकिन फिर भी सीजन की शुरुआत के साथ ही सेहत विभाग अलर्ट हो गया है ताकि आने वाले समय में डेंगू के केस अधिक न हों। पिछले दो साल से सेहत विभाग ने डेंगू के केसों पर पकड़ बना रखी है और विभाग डेंगू के लारवे को पैदा होने से बचाने के लिए प्रयास करता है। डेंगू के केस

साल केस मौत

2011 12 कोई नहीं

2012 29 कोई नहीं

2013 672 1

2014 22 कोई नहीं

2015 1755 1

2016 1343 2

2017 2434 2

2018 2332 2

2019 261 2

2020 307 3

2021 अब तक कोई केस नहीं

chat bot
आपका साथी