होश में आते ही शामो बोली.. इंसान नहीं राक्षस है पति

शुतराणा पुलिस थाना इलाके में आते डेरा गुलाहड़ निवासी 45 वर्षीय शामो बाई ने पीजीआइ में होश में आते ही पति को राक्षस कहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:27 PM (IST)
होश में आते ही शामो बोली.. इंसान नहीं राक्षस है पति
होश में आते ही शामो बोली.. इंसान नहीं राक्षस है पति

जागरण संवाददाता, पटियाला : शुतराणा पुलिस थाना इलाके में आते डेरा गुलाहड़ निवासी 45 वर्षीय शामो बाई ने पीजीआइ में होश में आते ही पति को राक्षस कहा। उसने रोते हुए कहा कि उसका पति इंसान नहीं है, वह बच्चों को भी नुक्सान पहुंचा देगा। उसके पति को जेल में बंद कर दो ताकि परिवार चैन की जिदगी जी सके। शामो बाई के पति रछपाल सिंह ने उस पर 17 जून की शाम को कुल्हाड़ी से उस समय हमला कर दिया था, जब पत्नी ने नशा खरीदने के लिए मांगी अंगूठी नहीं दी थी। हमले में शामो के बाजू पर दो जगह गहरे जख्म व फ्रैक्चर हुए हैं। वहीं, सिर पर भी गहरी चोटें लगी है। इस मामले में पुलिस ने शामो के पति के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट हासिल कर ली है ताकि आरोपित रछपाल पर जानलेवा हमला करने की धाराएं जोड़ी जा सकें। घटना के बाद से ही पूरा परिवार भय के माहौल में है और पति फरार है। शुतराणा पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआइ शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपित रछपाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रेड कर रही है, देर रात कर उसे गिरफ्तार करने की संभावना है। स्मैक व शराब ने बर्बाद किया परिवार को

शामो बाई के बेटे बलजीत सिंह ने कहा कि उसके पिता नशे करने के आदी हैं। शराब के अलावा स्मैक व अन्य नशे और लगातार धूमपान भी करते हैं। कई साल से परिवार उनकी इस गलत आदतों से परेशान है। मां खेतों में मजदूरी करती हैं और वह लकड़ी का काम करता है लेकिन पिता कोई काम नहीं करता है। जमीन ठेके पर लेने के बाद अनाज बेचने के बाद मिला सारा पैसा भी नशे में उड़ा दिया और बहन के गहने गिरवी रखकर स्मैक व शराब में पैसा खर्च कर दिया। करीब 15 साल पहले मां फतेहाबाद हरियाणा में मायके घर चली गई थी, जहां पर उन्होंने बहन की शादी भी करवा दी थी। दो साल पहले वह पिता के पास वापस लौटा था और मां को भी बुला लिया। उसे नहीं पता था कि परिवार को साथ जोड़ने की कोशिश में मां की जिदगी खतरे में पड़ जाएगी। इस घटना के बाद पूरा परिवार ही डर के माहौल में है और मां के ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। बीड़ी लेने मार्केट भेजकर घर में मां पर किया हमला

बलजीत ने बताया कि 17 जून की शाम को करीब सात बजे पिता नशे की हालत में घर पर था। उसने उसे बीड़ी लेने के लिए मार्केट भेजा तो वह दुकान पर चला गया। इस दौरान पिता ने घर पर खाना बना रही मां के हाथ की अंगूठी नशा खरीदने के लिए मांगी तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद पिता ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जब तब वह घर पहुंचता पिता ने उसकी मां को गंभीर से रूप जख्मी कर दिया था। नशे ने इन परिवारों को पहुंचाया नुक्सान

1. मार्च 2021 को पातड़ां शहर में वार्ड नंबर 13 में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करके गंभीर जख्मी कर दिया था।

2. अप्रैल 2021 में बलविदर कौर निवासी रंजीत नगर को नशे के लिए पैसे न मिलने पर उसके बेटे मंदीप सिंह ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था। अनाज मंडी पुलिस ने मंदीप सिंह पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

3. जुलाई 2019 को थाना पसियाणा इलाके में आते गांव धबलान में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में पत्नी व बेटी पर लोहे की रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मियों में उक्त व्यक्ति की पत्नी सीमा रानी (33) व बेटा हरजिदर सिह (12) था।

chat bot
आपका साथी