फिल्म की शूटिग की आड़ में यूरोप भेजने का रैकेट चला रहे थे आरोपित, केस दर्ज

पंजाबी फिल्मों की शूटिग की आड़ में विदेश भेजने के लिए खोली गई कंपनी नौ लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:59 PM (IST)
फिल्म की शूटिग की आड़ में यूरोप भेजने  का रैकेट चला रहे थे आरोपित, केस दर्ज
फिल्म की शूटिग की आड़ में यूरोप भेजने का रैकेट चला रहे थे आरोपित, केस दर्ज

प्रेम वर्मा, पटियाला

पंजाबी फिल्मों की शूटिग की आड़ में विदेश भेजने के लिए खोली गई कंपनी नौ लोगों को 89 लाख 25 हजार रुपये का चूना लगाकर कंपनी फरार हो गई। मुंबई निवासी आरोपितों ने 'फलक प्रोडक्शन के नाम से हीरा नगर नजदीक 22 नंबर फाटक में कंपनी खोली थी, जहां पीड़ित जग्गा सिंह चीमा निवासी रिशी कालोनी की मुलाकात आरोपित जयंत गांगुली से हुई। गांगुली व उसके पार्टनर पर आरोप है कि इन लोगों ने जग्गा सिंह चीमा व उसके आठ कस्टमर को यूरोप भेजने के नाम पर ठगी की है। ठगी के शिकार लोगों को पंजाबी फिल्म 'शहर' की शूटिग की आड़ में यूरोप पहुंचाना था, जिसमें बतौर हीरो रोशन प्रिस को लेने का दावा किया था। सितंबर 2019 को पैसे लिए गए थे और ठगने के बाद कंपनी बंद कर आरोपित फरार हो गए। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने जग्गा सिंह चीमा की शिकायत पर जयंत गांगुली, उसके पार्टनर सिराजुद्दीन अंसारी निवासी ओम हीरा पन्ना माल उसीवारा अंधेरी वेस्ट मुंबई व स्केयर ग्रुप, सिराजुद्दीन की पत्नी रक्षंदा निवासी सेक्टर 91 मोहाली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जग्गा ने बताया कि उसका मरीन स्टूडेंट्स वीजा कंसलटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सेक्टर 34 ए चंडीगढ़ में इमीग्रेशन का काम है। उसकी मुलाकात जयंत के साथ हुई थी, वह फिल्म प्रोडक्शन के साथ इमीग्रेशन का काम करता था। जयंत ने जग्गा को बताया कि उसकी फलक प्रोडक्शन के अलावा बटरफ्लाई नामक एक अन्य कंपनी भी है। कंपनी फिल्म बनाने का काम करती है और शूटिग के जरिए लोगों को विदेश भेज देते हैं। उसकी नई फिल्म बन रही है, जिसका नाम 'शहर' है। फिल्म में वह पंजाबी सिगर व एक्टर रोशन प्रिस को हीरो लेंगे और रोशन प्रिस के साथ मोहाली में मीटिग भी करवाई थी। जिसकी तस्वीरें भी उनके मोबाइल फोन में मौजूद हैं। आरोपित अलग-अलग नामी कलाकारों के साथ फिल्मों की शूटिग करने का दावा करते थे, जिस पर भरोसा होने के बाद उन्होंने आरोपित को एक ही दिन में 18 लाख रुपये से ज्यादा आनलाइन पेमेंट कर दी। उन्होंने भाई व आठ कस्टमर की डीलिग करते हुए पासपोर्ट व दस्तावेज सौंपे थे। जग्गा चीमा ने बताया कि आरोपितों ने फिल्म की शूटिग के बहाने हीरो को बुलाकर मीटिग करवाते हुए पैसा लिया था जबकि कलाकार को इस बारे में भनक तक नहीं थी। शूटिग की सभी तैयारियां देख भरोसा हुआ था और पांच लोगों के वीजा भी लगे थे लेकिन एअरपोर्ट अथारिटी ने इन पांचों को क्रास लगाकर लौटा दिया था। कई जिलों में ठगी कर भागे हैं आरोपित

जग्गा चीमा ने बताया कि लाकडाउन व क‌र्फ्यू खत्म होने के बाद साल 2021 में इन आरोपितों से अपना पैसा मांगा तो अंसारी ने साफ मना करते हुए कहा कि गांगुली से पैसे लो। दोनों ही पैसे लौटाने के नाम पर टालमटोल करने लगे। गांगुली ने तो दो लाख रुपये से अधिक कैश उधार में लिया था, जिसका हिसाब ही नहीं है। जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पांच से अधिक बार मुंबई जाकर अंसारी से बात करनी चाही लेकिन इन लोगों ने धमकाते हुए लौटा दिया। जिस वजह से एक महीने पहले ही पटियाला पुलिस के पास जाकर लिखित रूप में अपना शिकायत दी। जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपितों को : इंचार्ज

थाना सिविल लाइन के इंचार्ज सुखविदर सिंह ने कहा की पड़ताल के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जल्द ही इन आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी