छत गिरने के बाद बेघर परिवार धर्मशाला में रहने को मजबूर

सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक परिवर्तन जागरूक लहर के तहत लोगों को उनके हक दिलाने के लिए चलाई लहर के अधीन हलका शुतराणा में गरीब लोगों के हालात गरीबी से भी नीचे आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:03 PM (IST)
छत गिरने के बाद बेघर परिवार धर्मशाला में रहने को मजबूर
छत गिरने के बाद बेघर परिवार धर्मशाला में रहने को मजबूर

संवाद सूत्र, पातड़ां (पटियाला) : सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिवर्तन जागरूक लहर के तहत लोगों को उनके हक दिलाने के लिए चलाई लहर के अधीन हलका शुतराणा में गरीब लोगों के हालात गरीबी से भी नीचे आ रहे हैं। सूबा प्रधान जतिदर सिंह मट्टू ने कहा गांव सागरा में अनुसूचित जाति के कश्मीर सिंह की पिछले दिनों हुई बरसात में मकान की छत गिर गई थी। इस दौरान परिवार के सदस्यों का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया था। गरीबी के कारण पीड़ित परिवार मकान पर छत नहीं डाल सका। पिछले कई महीनों से पीड़ित कश्मीर सिंह अपने परिवार समेत जगह-जगह भटक कर गांव की धर्मशाला में रहने के लिए समय व्यतीत करने पर मजबूर है। जबकि पंजाब सरकार की ओर से दिए जाने वाली स्कीमें इन गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच पाती उल्टा बिरादरी के ही अमीर लोग ही आपने रसूक के बलबूते पर स्कीमों का लाभ खुद लेने में कामयाब हो जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि गरीबों को देने वाली स्कीम गरीबों तक पहुंचनी चाहिए। इसके साथ ही अमीर लोग गरीबों की स्कीम का लाभ ले रहे हैं उनकी भी चेकिग करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी