डोगरा मंदिर रोड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया आनलाइन उद्घाटन, बमियाल के लोगों को पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे से सीधा संपर्क मिला

बार्डर एरिया में बीआरओ की ओर से 47 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्ष में बनाकर तैयार की गई सड़क का केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आनलाइन उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:23 AM (IST)
डोगरा मंदिर रोड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया आनलाइन उद्घाटन, बमियाल के लोगों को पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे से सीधा संपर्क मिला
डोगरा मंदिर रोड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया आनलाइन उद्घाटन, बमियाल के लोगों को पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे से सीधा संपर्क मिला

संवाद सहयोगी, बमियाल : बार्डर एरिया में बीआरओ की ओर से 47 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्ष में बनाकर तैयार की गई सड़क का केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आनलाइन उद्घाटन किया। सड़क का निर्माण मार्च 2019 को पठानकोट जम्मू नेशनल हाईवे के पल्ली मोड से शुरू किया गया था। करीब 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क छह किलोमीटर पंजाब की सीमा में बमियाल क्षेत्र मे बनाई गई है। 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण जम्मू कश्मीर की सीमा में करवाया गया है। इस 16 किलोमीटर सड़क पर चार छोटे पुलों का निर्माण भी करवाया गया है। सड़क निर्माण होने से बमियाल क्षेत्र के लोगों का सीधा संपर्क पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नार्थ जोन से वीरवार को इस प्रोजेक्ट का आनलाइन उद्घाटन किया। बमियाल में बीआरओ के अधिकारियों ने इस मौके पर होर्डिंग लगाकर आनलाइन उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है ग्रामीण विजय कुमार विक्की कुमार रंजीत सिंह, अशोक कुमार ने कहा कि काफी समय से लोग खस्ताहाल सड़क के कारण परेशान थे। अब लोगों को बड़ी सुविधा मिली है। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सड़क निर्माण

सड़क का निर्माण होने से सेना को भी एक और बड़ी सहूलियत होगी। पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर माधोपुर व लखनपुर में किसी वजह से मार्ग बंद होने की स्थिति में सेना की मूवमेंट इस सड़क के जरिए बिना रुकावट चलती रहेगी । पंजाब से जेएंडके में जाने के लिए सेना को एक और बड़ा विकल्प मार्ग मिल गया। पंजाब के गांव जनयाल से लेकर बमियाल के डोगरा मंदिर तक छह किलोमीटर सड़क पंजाब के एरिया में बनाई गई है। यहां सड़क पर एक ब्रिज का निर्माण भी करवाया गया है। सड़क की चढ़ाई 22 फुट है। जनयाल से लेकर बाया नगरी 10 किलोमीटर सड़क जेएंडके में बनी है। इस सड़क के माध्यम से अब इस क्षेत्र के लोगों को जम्मू जाने के लिए 20 किलोमीटर का सफर भी कम हो जाएगा। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन विभाग के जेई महावीर ने बताया कि सड़क का निर्माण 47 करोड़ रुपए की लागत से दो वर्ष में पूरा किया गया है।

chat bot
आपका साथी