हावा का 28वां स्थापना दिवस मनाया

51वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) ने 28वां स्थापना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:34 PM (IST)
हावा का 28वां स्थापना दिवस मनाया
हावा का 28वां स्थापना दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : 51वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) ने 28वां स्थापना दिवस मनाया। यहां के चौरा इलाके में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल परिसर के परिवार कल्याण केंद्र में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) का आज 28वां स्थापना दिवस समारोह था जिसकी शुरुआत पैटर्न ज्योतिका ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की। समारोह में मौजूद महिलाओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान उन्होंने बंगाली डांस, हरियाणवी डांस 'चटक मटक, मेरा बावन गज का दामण', उत्तराखंडी डांस 'हिल्मा चांदी का बरना', पंजाबी डांस 'गुलाबी रंग', लद्दाखी डांस 'मन डोले मन डोले', राजस्थान का प्रसिद्ध 'घूमर डांस', बंगाली डांस 'बालों कोयारा, बजाओ दोतारा' असमी नेपाली हिदी डांस बोले चूड़ियां, पंजाब का प्रसिद्ध गिद्दा, तू नीं बोलदी तेरे च तेरा यार बोलदा, एवं कई तरह की बोलियां डालकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर चीफ पैटर्न ने दिवंगत जीडी निर्भय सिंह की पत्नी अंगूरी देवी को आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार की धनराशि का चेक भेंट किया। वह वर्ष 2000 में जम्मू कश्मीर के आईईडी ब्लास्ट के दौरान घायल हो गए थे और उनका पिछले वर्ष ही निधन हुआ है। कार्यक्रम के समापन पर बृज मोहन सिंह कमांडेंट 51वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने सभी महिलाओं व बच्चों को संबोधित किया व कहा कि परिवार कल्याण केंद्रों में महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई के साथ-साथ बुटीक चलाने के कई तरह के व्यंजन तैयार करने की ट्रेनिग दी जाती है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

chat bot
आपका साथी