कोविड के बाद अब डेंगू के खिलाफ छेड़ी जंग

कोविड-19 के केस कम होते ही अब सेहत विभाग ने डेंगू के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:19 PM (IST)
कोविड के बाद अब डेंगू के खिलाफ छेड़ी जंग
कोविड के बाद अब डेंगू के खिलाफ छेड़ी जंग

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड-19 के केस कम होते ही अब सेहत विभाग ने डेंगू के खिलाफ जंग छेड़ दी है। चाहे इस समय जिले में डेंगू का कोई केस नहीं है, लेकिन फिर भी सेहत विभाग व निगम ने संयुक्त तौर पर सर्वे व घरों में पानी सहित डेंगू के लारवा मिलने के लिए पानी के स्त्रोत की चेकिग की। इस दौरान टीमों ने उन घरों के चालान भी किए जिनमें डेंगू का लारवा मिला है। टीमों ने आज कुल 21,999 घरों में चेकिंग की। इस दौरान टीम को 191 स्थानों पर डेंगू के मच्छरों का लारवा मिला। टीम ने कुल नौ लोगों के चालन काटे।

टीमों ने शुक्रवार को पटियाला शहर की गुरमति एनक्लेव, त्रिपड़ी टाउन, खेड़ी गुरना, ज्ञान कालोनी, सुखराम कालोनी, न्यू शक्ति नगर, प्रीत गली, जुझार नगर, अरोड़ा स्ट्रीट, आर्य समाज इलाके में डेंगू के लारवे की जांच के लिए पानी के स्त्रोत की चेकिग की। जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह की देखरेख में टीमों ने जांच की। सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने कहा कि देखने में आ रहा था कि पिछले कुछ समय से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी लोग अपने घरों में पानी के स्त्रोतों को नष्ट करने के लिए अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने सेहत विभाग व नगर निगम के कर्मचारियों को ज्वाइंट टीमें बनाकर अलग-अलग इलाकों में पानी के स्त्रोत की चेकिग करने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में आज नगर के सेनेटरी इंस्पेक्टरों ने नौ घरों के चालान काटे हैं। बेशक अब तक बरसाती सीजन में डेंगुू का कोई केस नहीं आया है, परंतु फिर भी इसके प्रति सचेत रहना जरूरी है। इन बातों का रखें ध्यान

नोडल अफसर डा. सुमित सिंह ने बताया सेहत विभाग के साथ-साथ लोगों का भी फर्ज बनता है कि वे अपने घरों के भीतर व आसपास पानी के स्त्रोत की जांच करें। घरों की छत पर टूटे-फूटे बर्तन को उल्टा या नष्ट करें, कूलर, फ्रिज की ट्रे और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए रखे बर्तनों को हफ्ते में एक दिन खाली करके जरूर सुखाएं। नगर निगम में भुगतना होगा चालान

सेनेटरी इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने कहा कि जिस किसी का भी चालान कटता है तो उसे नगर निगम में जाकर भुगतना होगा। कम से 500 व अधिक से अधिक एक हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है। चालान भुगतने के लिए व्यक्ति को निगम के ज्वाइंट कमिश्नर लाल विश्वास व अविकेश गुप्ता के पास पेश होना होगा। जगतार सिंह के मुताबिक जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है वहां पर दवा की छिड़काव किया जाएगा। अब तक डेंगू के केस

साल केस मौतें

2016 1343 2

2017 2434 2

2018 2332 2

2019 261 2

2020 307 3

2021 अब तक कोई नहीं

chat bot
आपका साथी