सेहत विभाग ने त्रिपड़ी में 60 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए

जिला सेहत आफिसर शैली जेटली के साथ फूड सेफ्टी टीम ने मेन बाजार त्रिपड़ी टाउन फूड सेफ्टी आन व्हील्स के तहत खाद्य पदार्थों के 60 सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 07:47 PM (IST)
सेहत विभाग ने त्रिपड़ी में 60 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए
सेहत विभाग ने त्रिपड़ी में 60 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला सेहत आफिसर शैली जेटली के साथ फूड सेफ्टी टीम ने मेन बाजार त्रिपड़ी टाउन 'फूड सेफ्टी आन व्हील्स' के तहत खाद्य पदार्थों के 60 सैंपल लिए। त्रिपड़ी मेन बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चिटू नासरा के साथ आज टीम ने 60 सैंपल लिए हैं और उनकी मौके पर ही रिपोर्ट दी। डा. शैली जेटली ने बताया कि कोविड-19 के दौर में हम शुद्ध खाद्य पदार्थ खा रहे हैं कि नहीं इसकी जानकारी होना आवश्यक है। इस लिए सेहत विभाग ने बाजार में बिक रहे खाद्य पदार्थों की सैंपलिग की है। विभाग द्वारा मंगलवार को लिए 60 सैंपलों में सभी सैंपल गुणवत्ता के मापदंडों पर खरे उतरे व सभी दुकानदारों को सर्टिफिकेट तुरंत जारी किए। त्रिपड़ी मेन बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चिटू नासरा का पूरा सहयोग मिला है। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रधान यशपाल कालड़ा, सचिव जतिन अरोड़ा कैशियर प्रवीन कालड़ा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी