ओमिक्रोन मरीजों के लिए राजिदरा अस्पताल में अलग फ्लोर

ओमिक्रोन की संभावित लहर से निपटने के लिए सेहत विभाग ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:20 PM (IST)
ओमिक्रोन मरीजों के लिए राजिदरा अस्पताल में अलग फ्लोर
ओमिक्रोन मरीजों के लिए राजिदरा अस्पताल में अलग फ्लोर

जागरण संवाददाता, पटियाला : ओमिक्रोन की संभावित लहर से निपटने के लिए सेहत विभाग ने कमर कस ली है। सेहत विभाग ने इसके लिए तैरारियां कर ली हैं और लोगों को भयभीत न होने को कहा है। जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि ऐसी किसी भी लहर से लड़ने के लिए अस्पताल ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। ओमिक्रोन के कन्फर्म व संदिग्ध मरीज को दाखिल करने के लिए राजिंदरा अस्पताल के एमसीएच विग में एक अलग फ्लोर बनाया गया है। जहां सिर्फ ऐसे मरीजों को रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर जिला दूसरी लहर के दौरान अपने पीक समय में दाखिल मरीजों के बराबर मरीजों को दाखिल कर सकेगा। इसका उचित प्रबंध सेहत विभाग ने कर लिया है। इसके अनुसार सरकारी अस्पतालों में 1100 बेड और प्राइवेट अस्पतालों में 400 बेडों का प्रबंध किया जा सकता है। डा. सुमित सिंह ने कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए प्राइवेट वर्धमान अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल, सद्भावना अस्पताल और अमर अस्पताल का दौरा करके कोविड प्रबंधों का जायजा लिया। ओमिक्रोन से बचने को ये बरतें सावधानियां

ओमिक्रोन वैरिएंट के नए खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायत अनुसार स्थिति साफ होने तक सभी लोगों को कोविड से बचाव के लिए मूलभूत सिद्धांत जैसे मास्क डालकर रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना अथवा सैनिटाइज करना, भीड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करना, शारीरिक दूरी बनाकर रखना और कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने जैसी सावधानियां बरतनी होंगी।

दो कोविड पाजिटिव मामले

सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि आज जिले में टीकाकरण कैंपों में 4463 लोगों को टीका लगा। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 1552663 हो गई है। आज जिले में दो कोविड के मरीज मिले, दोनों पटियाला शहर के हैं। इस समय एक्टिव मामले 15 हैं और आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। डेंगू के सात नए केस मिले, कुल हुए 1018

•िाला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि आज जिले में सात नए डेंगू के केस रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से पांच शहरी और दो ग्रामीण क्षेत्रों के साथ संबंधित हैं। अब जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 1018 हो गई है।

chat bot
आपका साथी