सेहत विभाग ने कोविड मरीजों के दाखिले के लिए जारी किए अस्पतालों का नंबर

सोमवार को सेवक कालोनी में छह केस आने के कारण संता दी कुटिया के सामने वाले इलाके राजपुरा के एसओएस विलेज में अब तक 11 कोविड पाजिटिव केस आने के कारण वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:30 PM (IST)
सेहत विभाग ने कोविड मरीजों के दाखिले 
के लिए जारी किए अस्पतालों का नंबर
सेहत विभाग ने कोविड मरीजों के दाखिले के लिए जारी किए अस्पतालों का नंबर

जागरण संवाददाता, पटियाला : सोमवार को सेवक कालोनी में छह केस आने के कारण संता दी कुटिया के सामने वाले इलाके, राजपुरा के एसओएस विलेज में अब तक 11 कोविड पाजिटिव केस आने के कारण वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। इसी तरह ही नाभा के संगतपुरा मोहल्ले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन हटा दिया है।

उधर, जिला नोडल आफिसर सुमित सिंह ने कोविड मरीजों के दाखिले के लिए सरकारी और प्राइवेट असपतालों की लिस्ट और संपर्क नंबर जारी करके कहा है कि जरूरत पड़ने पर लोग उक्त अस्पतालों से तालमेल कर सकते हैं। इनमें सरकारी राजिंदरा हस्पताल ( 0175 -2212542, मोबाइल 6230432083), प्राइवेट अस्पताल में महावीर वर्धमान अस्पताल (91 -8872386058), कोलंबिया एशिया अस्पताल ( 0175 -5000222), अमर अस्पताल ( 0175 -2222002), सद्भावना अस्पताल ( 0175 -2219554), प्राइम अस्पताल (078141 -89995), राजपुरा में नीलम अस्पताल ( 01762 -501501) और स्मृता नर्सिंग होम (01762 -501084) शामिल हैं। इसके अलावा लोग सिविल सर्जन आफिस के कंट्रोल रूम नंबर 0175 -5128793 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

उधर, आज 291 कोविड पाजटिव आए हैं। इनमें से पटियाला शहर से 173, नाभा से 20, राजपुरा से 23, समाना से 15, ब्लाक भादसों से 19, ब्लाक कौली से 06, ब्लाक कालोमाजरा से 10, ब्लाक शुतराना से 13, ब्लाक हरपालपुर से 04, ब्लाक दूधणसाधां से 8 केस हैं। जिसके साथ ही जिले में पाजिटिव मामले 27,731 हो गए हैं। 343 मरीज ठीक होने से अब 24176 ठीक हुए हैं जबकि इस समय एक्टिव केस 2879 हैं। सोमवार को भी भी सात लोगों की मौत होने से कुल मौतें 681 हो गई है। वहीं, आज जिले में 4106 लोगों ने टीका लगवाया है जिसके साथ कुल 1,64,710 लोगों ने टीका लगवा लिया है। आज यहां लगेंगे टीकाकरण कैंप

पटियाला शहर के वार्ड नंबर 38 कंबोज धर्मशाला, अनारदाना चौक, सूलर, इनकम टैक्स आफिस, पीआरटीसी वर्कशाप, नाभा के वार्ड नंबर 7, नगर कौंसिल नाभा, वार्ड नंबर 1 डिस्पेंसरी बाजीगर बस्ती, समाना के वार्ड नंबर 15, सहारा क्लब, राजपुरा के वार्ड नंबर 27 विश्वकर्मा मंदिर, घनौर के वार्ड नंबर 2 धर्मशाला, पातड़ां के वार्ड नंबर 9, 10 सत्संग घर पातड़ां, भादसों के को-आपरेटिव सोसायटी और अगौल, वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत भादसों, कौली को-आपरेटिव सोसायटी शेरमाजरा और रायपुर मंडला, दूधनसाधा को-आपरेटिव सोसायटी घड़ाम, सरकारी डिस्पेंसरी सनौर, हरपालपुर के को-आपरेटिव सोसायटी सरालाकलां, सलेमपुर जट्टां, शुतराना के वार्ड नंबर 2 सब सिडरी सेहत केंद्र में लगेगा।

chat bot
आपका साथी