हरियावल पंजाब संस्था ने लगाए पौधे

हरियावल पंजाब संस्था की तरफ से नाभा में आज मोती बाग ग्राउंड दयानंद स्कूल नजदीक अलहौरां गेट में 31 औषधीय पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:30 PM (IST)
हरियावल पंजाब संस्था ने लगाए पौधे
हरियावल पंजाब संस्था ने लगाए पौधे

संवाद सूत्र, नाभा : हरियावल पंजाब संस्था की तरफ से नाभा में आज मोती बाग ग्राउंड दयानंद स्कूल नजदीक अलहौरां गेट में 31 औषधीय पौधे लगाए गए। मौके पर नीम, बील, अमलतास, आंवला, बहेड़ा, पीपल, कांचनार, कड़ी पत्ता, सुहंजन, बोहड़ और जामुन के पौधे लगाकर इनके औषधीय गुणों पर भी चर्चा की गई। संस्था ने पटियाला जिला प्रमुख प्रदीप कुमार मोंगा (रिटायर्ड डीजीएम पीएसपीसीएल) की देखरेख में वन विभाग के सहयोग से पटियाला, नाभा, समाना, राजपुरा और आसपास के गांव मे 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर डा. गगनदीप शर्मा, विकास मित्तल, साहिल बांसल, मंगत राय, गोपाल कुमार, दीपक, मेहुल, हेमंत व विशाल वालिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी