शुभ मंगलवार, एक साल 53 दिनबाद कोरोना का कोई केस नहीं

एक साल 53 दिनों (पांच जून 2020) के बाद आज पटियाला में कोई भी कोविड का पाजिटिव केस नहीं है और न किसी कोविड के पाजिटिव मरीज की मौत हुई है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:13 AM (IST)
शुभ मंगलवार, एक साल 53 दिनबाद कोरोना का कोई केस नहीं
शुभ मंगलवार, एक साल 53 दिनबाद कोरोना का कोई केस नहीं

जागरण संवाददाता, पटियाला

एक साल 53 दिनों (पांच जून 2020) के बाद आज पटियाला में कोई भी कोविड का पाजिटिव केस नहीं है और न किसी कोविड के पाजिटिव मरीज की मौत हुई है। सिवल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि आज कोविड की 2378 टेस्ट की रिपोर्ट आई है जिसमें कोई भी केस नहीं है।

जिले में पाजिटिव मामलों की संख्या 48689 ही है। वहीं कोविड वेक्सिन की शार्टेज के कारण बुधवार को जिले में कोविड का कैंप नहीं लगेगा। मिशन फतेह के अंतर्गत जिले के पांच ओर मरी•ा कोविड से ठीक हो गए हैं, जिसके साथ कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 47321 हो गई है। जिले में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 30 है और आज किसी भी कोविड पाजिटिव मरी•ा की मौत नहीं हुई है। सेहत विभाग की टीमों ने आज जिले में 2253 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक कोविड जांच के लिए 8,23,803 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से •िाले के 48689 कोविड पोजटिव, 7,73,852 नेगेटिव हैं।

आज नहीं लगेगा कोविड का टीका

•िाला टीकाकरण अ़फसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि आज 244 लोगों को टीका लगा है। जिसके साथ कोविड टीकाकरण की संख्या 5,84,749 हो गई है। वैक्सिन की सप्लाई न होने के कारण 28 जुलाई को कोविड टीकाकरण नहीं होगा। कैंप में160 लोगों ने लगवाया टीका

सेहत विभाग की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के तहत नाभा के बौड़ा गेट स्थित संत निरंकारी भवन में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 160 लोगों को टीका लगाया गया। सिविल अस्पताल नाभा के डिप्टी मास मीडिया आफिसर करनैल सिंह ने सभी टीका लगवाने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से लगाए जा रहे इन टीकाकरण कैंपों में जाकर टीके जरूर लगवाने चाहिए ताकि कोरोना जैसी महामारी से खुद व दूसरों को बचाया जा सके। संस्था के संयोजक बलवंत सिंह, सुरज मोहन, मेडिकल स्टाफ सिमरन सिगला, गगन सिगला, जगसीर सिंह, मनदीप कौर समेत संस्था वालंटियरों ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी