गुरुद्वारा चढ़दी कला साहिब में लगी आग, तीन पावन स्वरूप अग्निभेंट

बनूड़ के गांव थूहा में गुरुद्वारा चढ़दी कला साहिब में अल सुबह आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:38 PM (IST)
गुरुद्वारा चढ़दी कला साहिब में लगी  आग, तीन पावन स्वरूप अग्निभेंट
गुरुद्वारा चढ़दी कला साहिब में लगी आग, तीन पावन स्वरूप अग्निभेंट

जेएनएन, बनूड़ (राजपुरा) : बनूड़ के गांव थूहा में गुरुद्वारा चढ़दी कला साहिब में अल सुबह आग लग गई। आग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पावन स्वरूप अग्निभेंट हो गए हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के शयन कक्ष में शार्ट सर्किट से शुरू हुई आग गुरुद्वारा साहिब के भीतर फैल गई थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी मेवा सिंह ने बताया कि आग लगने की जानकारी एक व्यक्ति इंद्रजीत सिंह से मिली। इंद्रजीत का घर गुरुद्वारे के पीछे स्थित है। आग के कारण गुरुद्वारे से कांच और टाइलें टूटने की आवाजें आ रहीं थी। वहीं, एसी की पाइप से धुआं निकलता देख हेड ग्रंथी को फोन किया। गांववालों ने खुद आग बुझानी चाही लेकिन आग ज्यादा होने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

घटना का पता लगते ही थाना शंभू की पुलिस टीम के अलावा एसपी पलविदर सिंह, डीएसपी घनौर जसविदर सिंह, डीएसपी सीआइडी सुखवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के शयन कक्ष में लगे पंखे से आग लगी थी। इस बारे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह गढ़ी ने बताया कि आग से गुरुद्वारा साहिब की इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। एसजीपीसी द्वारा इसकी भरपाई की जाएगी। उधर, दमदमी टकसाल के मुखी बाबा परवाना ने अपील की है कि रात में गुरु घरों में एसी और अन्य बिजली उपकरण बंद कर देने चाहिए ताकि आग लगने की घटनाएं न हों।

chat bot
आपका साथी