भीख मांगकर व लालीपाप बांट गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने किया रोष प्रदर्शन

नाभा के सरकारी रिपुदमन कालेज में गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर पंजाब प्रधान प्रो. हरमिदर सिंह डिपल के नेतृत्व में लगातार धरना 33वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:57 PM (IST)
भीख मांगकर व लालीपाप बांट गेस्ट फैकल्टी  सहायक प्रोफेसरों ने किया रोष प्रदर्शन
भीख मांगकर व लालीपाप बांट गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नाभा (पटियाला) : नाभा के सरकारी रिपुदमन कालेज में गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर पंजाब प्रधान प्रो. हरमिदर सिंह डिपल के नेतृत्व में लगातार धरना 33वें दिन भी जारी रहा। प्रो. हरमिदर सिंह डिपल के नेतृत्व में कालेज से पटियाला गेट तक एक रोष मार्च निकालकर धरना दिया गया। इससे पूर्व प्रोफेसरों ने भीख मांगकर लोगों में लालीपाप बांटकर सरकार की गलत नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।

प्रो. हरमिदर सिंह डिपल ने कहा कि पिछले 15-20 साल से वह लोग नाममात्र वेतन पर विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं। अब उन्हें स्थायी करने का अवसर आया तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जिसे वह लोग कभी बर्दाश्त नही करेंगे। डिपल ने कहा कि इस हड़ताल से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है। सरकार को चाहिए कि सभी अस्थायी प्रोफेसरों को स्थायी किया जाए ताकि विद्यार्थी बिना किसी रुकावट के पढ़ सकें। इस अवसर पर भाकियू के जसविदर सिंह सालूवाल, सुरजीत सिंह, कर्म सिंह, प्रो. कुलदीप सिंह, प्रो. लखविदर सिंह, प्रो. नरिदर सिंह, प्रो. आशिमा, प्रो. तरनदीप कौर, प्रो. राजिदर कौर, प्रो. शिवानी मौदगिल, प्रो. जसप्रीत कौर, प्रो. अमनदीप कौर, प्रो. सुनीता रानी समेत कई गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों समेत विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी