गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने पीयू में निकाला मार्च

पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी में विभिन्न कालेजों के गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने मार्च निकाला। अध्यापकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:43 AM (IST)
गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने पीयू में निकाला मार्च
गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने पीयू में निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में विभिन्न कालेजों के गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने मार्च निकाला। अध्यापकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। अध्यापकों ने कहा कि उन्हें काफी समय से वेतन जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। इसी कारण उन्हें मजबूरन संघर्ष करना पड़ रहा है। यूनियन के प्रधान गुरदास सिंह ने कहा कि राज्य भर में 130 के करीब गेस्ट फैकल्टी अध्यापक हैं, इन्हें लंबे समय से वेतन नहीं मिला। अगर मांगों को पूरा करते हुए वेतन जारी नहीं किया, तो संघर्ष तेज करेंगे। यूनियन ने वीसी दफ्तर के आगे लगातार धरना शुरू कर दिया है और मांगें पूरी होने के बाद ही यूनियन अपना धरना खत्म करेगी। इस अवसर पर बलविदर सिंह, राजवीर कौर व कर्मजीत कौर ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी