सरकारी स्कूल की मेधावी छात्राएं सम्मानित

छात्राओं के उज्जवल भविष्य व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अवतार सिंह हरबंस कौर एजुकेशन ट्रस्ट हर वर्ष स्कूल की उन छात्राओं की आर्थिक मदद करता है जो जरूरतमंद हों।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:55 PM (IST)
सरकारी स्कूल की मेधावी छात्राएं सम्मानित
सरकारी स्कूल की मेधावी छात्राएं सम्मानित

संस, राजपुरा : छात्राओं के उज्जवल भविष्य व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अवतार सिंह, हरबंस कौर एजुकेशन ट्रस्ट हर वर्ष स्कूल की उन छात्राओं की आर्थिक मदद करता है जो जरूरतमंद हों। इसके अलावा उन छात्राओं को भी सम्मानित किया जाता है जो शहर की पहली पोजिशन पर आई हों। इसी कड़ी के तहत ट्रस्ट के चेयरमैन टीएल जोशी डायरेक्टर सुदेश जोशी व ईश्वर वधवा ने सरकारी कन्या स्कूल में पहुंचकर स्कूल की 12 टापर छात्राओं को ढाई ढाई हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाली प्रतिभावान 12वीं कक्षा की छात्राओं में से मनजोत कौर, जश्नदीप कौर, आकृति, अनंत कौर, सरवीन, मनप्रीत, करनजोत, परविदर कौर व दसवीं कक्षा की रजनदीप, सिमरनजीत, गगनदीप और गुरविदर कौर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी