गवर्नमेंट एडिड स्कूल प्रोग्रेसिव फ्रंट ने फीस वसूली पर शिक्षा बोर्ड का विरोध किया

गवर्नमेंट एडिड स्कूल प्रोग्रेसिव फ्रंट के पंजाब प्रधान उपजीत सिंह बराड़ गगनदीप सिंह केके शर्मा व प्रदीप सरीन ने बोर्ड फीसों के बहाने गरीब विद्यार्थियों की हो रही लूट पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की निदा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:19 PM (IST)
गवर्नमेंट एडिड स्कूल प्रोग्रेसिव फ्रंट ने फीस 
वसूली पर शिक्षा बोर्ड का विरोध किया
गवर्नमेंट एडिड स्कूल प्रोग्रेसिव फ्रंट ने फीस वसूली पर शिक्षा बोर्ड का विरोध किया

जागरण संवाददाता, पटियाला : गवर्नमेंट एडिड स्कूल प्रोग्रेसिव फ्रंट के पंजाब प्रधान उपजीत सिंह बराड़, गगनदीप सिंह, केके शर्मा व प्रदीप सरीन ने बोर्ड फीसों के बहाने गरीब विद्यार्थियों की हो रही लूट पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की निदा की। प्रेस सचिव गुरदीप सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा पिछले दो साल के दौरान कोरोना महामारी के समय दसवीं व बारहवीं कक्षा के बोर्ड के पेपरों के नाम पर फीस ली गई। सब जानते हैं कि बिना एग्जाम के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। उन्होंने कहा कि फ्रंट मांग करता है कि सरकार व बोर्ड प्रशासन द्वारा गरीब विद्यार्थियों से ली गई फीस कहां इस्तेमाल की, इसका हिसाब लोगों को देना चाहिए। अब फिर से बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों से फीस ली जा रही है। फ्रंट सदस्यों ने सरकार से विद्यार्थियों से एग्जाम फीस न लेने की अपील की और कहा कि या फिर फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाए। फ्रंट सदस्यों ने कहा कि अगर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस मामले पर कोई तुरंत उचित कदम न निकला गया तो जत्थेबंदी द्वारा बोर्ड दफ्तर के खिलाफ धरना देकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी