जीएनडीयू ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी को 12-0 गोल से हराया

पंजाबी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैंपियनशिप (महिला) शुरू हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:09 AM (IST)
जीएनडीयू ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी को 12-0 गोल से हराया
जीएनडीयू ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी को 12-0 गोल से हराया

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी, हॉकी चैंपियनशिप (महिला) शुरू हुई है। पहले दिन तीन मैच हुए। उनमें जीएनडीयू अमृतसर ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल को 12-0 गोल से हराया। एलपीयू फगवाड़ा ने जीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ को 8-0 गोल से व लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एचएनबीजीयू श्रीनगर को 10-0 गोल से हराकर बढ़त बनाई है। चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. बीएस घुम्मण ने कहा कि खेल का महत्व सिर्फ इनाम प्राप्त करना ही नहीं बल्कि मनुष्य की जिंदगी में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, इसलिए युवा वर्ग को खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने रानी रामपाल का उदाहरण देते कहा कि मेहनत और ईमानदारी की मिसाल उनके बिल्कुल सामने हैं। यदि खिलाड़ी बगैर कोई शार्टकट ढूंढे मेहनत करें तो सभी रानी रामपाल की तरह अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के खेल विभाग की ओर के आयोजित चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर भारतीय हॉकी टीम (महिला) की कप्तान रानी रामपाल के साथ नेशनल कॉलेज फॉर फिजिकल ए•ाुकेशन की प्रिसिपल डॉ. कुलवंत कौर संधू (सीनियर हॉकी खिलाड़ी) ने विशेष तौर पर शिरकत की । खेल विभाग की डायरेक्टर डॉ. गुरदीप कौर रंधावा ने टीमों के बारे में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी