पांच सौ रुपये सिक्योरिटी देकर ले जाएं आक्सीमीटर

भारत विकास परिषद ने पल्स आक्सीमीटर की कमी एवं अधिक कीमतों को देखते हुए पल्स आक्सीमीटर बैंक की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:34 PM (IST)
पांच सौ रुपये सिक्योरिटी देकर ले जाएं आक्सीमीटर
पांच सौ रुपये सिक्योरिटी देकर ले जाएं आक्सीमीटर

जागरण संवाददाता, पटियाला : भारत विकास परिषद ने पल्स आक्सीमीटर की कमी एवं अधिक कीमतों को देखते हुए पल्स आक्सीमीटर बैंक की शुरुआत की है। हरिदर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री संगठन ने जानकारी दी कि अगर किसी को आक्सीमीटर की जरूरत है, तो उसके परिवार वाले भारत विकास परिषद पटियाला के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। परिषद 500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी से पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध करवाएगी। इस्तेमाल के बाद आक्सीमीटर लौटाकर लोग पैसे वापस ले सकते हैं। परिषद की इस परियोजना में स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 50 आक्सीमीटर का योगदान दिया है। आक्सीमीटर के लिए इनसे करें संपर्क

हरिदर गुप्ता (गुरबक्श कालोनी : 9299600007

सीमा जोशी (एसएसटी नगर) : 9888010730

सीए रोहित सिगला (तेजबाग कालोनी) : 9815223897

आदेश गुप्ता (राघोमाजरा) : 9815250203

नवदीप गुप्ता (21 नंबर फाटक) : 9417010429

ओम प्रकाश गर्ग (अर्बन एस्टेट) : 9815565675

मुकेश सिगला (गुरु नानक नगर) : 9780029195

chat bot
आपका साथी