आल इंडिया समानता पार्टी (सेक्युलर) का गठन करेगा जनरल समाज भलाई मंच

जनरल समाज भलाई मंच की एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:23 PM (IST)
आल इंडिया समानता पार्टी (सेक्युलर) 
का गठन करेगा जनरल समाज भलाई मंच
आल इंडिया समानता पार्टी (सेक्युलर) का गठन करेगा जनरल समाज भलाई मंच

जागरण संवाददाता, पटियाला : जनरल समाज भलाई मंच की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंजाब के राज्य कन्वीनर सोहन लाल शर्मा के साथ मंच के चीफ आर्गनाइजर सतीश कुमार बंसल ने कहा है कि जल्द ही आल इंडिया समानता पार्टी (सेक्युलर) का गठन करके जनरल वर्ग को एक मंच पर एकत्रित किया जाएगा। हालांकि पंजाब में कई संस्थाएं अपने-अपने ढंग से जनरल वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही हैं, परंतु उनका भी एक मंच पर इकट्ठा होना जरूरी है। इस उद्देश्य के लिए मीटिग में शाम लाल शर्मा, चीफ आर्गनाइजर, जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन पंजाब को विशेष तौर पर बुलाया गया। सोहन लाल शर्मा ने कहा कि उनका मंच गैर राजनीतिक है, परंतु जनरल समाज मांग कर रहा है कि जनरल वर्ग का एक राजनितिक विग बनाया जाए और विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे जाएं, जिससे सरकारें जनरल वर्ग के विरुद्ध बनाईं नीतियां बदलें। पंजाब में कांग्रेस, बीजेपी, अकाली दल, आम आदमी पार्टी ने जनरल वर्ग की भलाई के लिए कुछ नहीं किया। इन पार्टियों का ध्यान बाकी जाति से जुड़े वोटरों की तरफ ही रहता है।

ऐसे में निर्णय किया गया कि गरीब वर्ग और समाज हित में आल इंडिया समानता पार्टी (सेक्युलर) राजनीतिक पार्टी का गठन करवाया जाएगा। इस पार्टी की तरफ से हम अन्य पार्टियों व संगठनों के साथ हाथ मिलकर पंजाब में चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। मीटिग में मंच के मुख्य सलाहकार शाम लाल सिगला, सुखदीप कौर प्रधान महिला विग पंजाब और प्रदेश सचिव विनोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी