कोरोना पीड़ित गैस एजेंसी वर्करों की छुट्टियों में कटौती न करने की मांग

गैस एजेंसी वर्कर्स यूनियन ने वर्करों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की। यहां प्रधान कश्मीर सिंह बिल्ला के नेतृत्व में बैठक की अध्यक्षता जसवीर सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:19 PM (IST)
कोरोना पीड़ित गैस एजेंसी वर्करों की  छुट्टियों में कटौती न करने की मांग
कोरोना पीड़ित गैस एजेंसी वर्करों की छुट्टियों में कटौती न करने की मांग

जागरण संवाददाता, पटियाला : गैस एजेंसी वर्कर्स यूनियन ने वर्करों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की। यहां प्रधान कश्मीर सिंह बिल्ला के नेतृत्व में बैठक की अध्यक्षता जसवीर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि आज किसान जहां किसान विरोधी कानूनों पर संघर्ष की राह पर हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार मजदूरों का गला घोंटने के लिए नई श्रम संहिता लेकर आई है। यह श्रमिकों के अधिकारों को छीन लेगा और उनके जीवन को बदतर बना देगा।

गैस एजेंसी वर्कर्स यूनियन के सचिव सुरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गैस वर्करों को कोरोना होने के दौरान उनकी छुट्टियों में कटौती नहीं करनी चाहिए। साथ ही इन कर्मचारियों को ईएसआइ सुविधाएं दी जानी चाहिए। इसके खिलाफ आगामी सात जुलाई को संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर जसबीर सिंह, मनजीत सिंह, बलजिदर सिंह, सतगुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी