दो माह बाद मालगाड़ियां शुरू, यात्री रेल 27 को पटियाला से गुजरेगी

पटियाला से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है और शाम को चार बजे शहर के रेल ट्रैक पर पहली ट्रेन दौड़ी जो मालगाड़ी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:10 AM (IST)
दो माह बाद मालगाड़ियां शुरू, यात्री रेल 27 को पटियाला से गुजरेगी
दो माह बाद मालगाड़ियां शुरू, यात्री रेल 27 को पटियाला से गुजरेगी

जागरण संवाददाता, पटियाला : पटियाला से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है और शाम को चार बजे शहर के रेल ट्रैक पर पहली ट्रेन दौड़ी जो मालगाड़ी थी। वो गाड़ी अंबाला से आई और पटियाला से गुजरते हुए बठिडा की और चली गई। स्थानाीय रेल अधिकारियों का कहना है कि करीब दो महीने से शहर में ट्रेनों का आवागमन बंद रहा और दो महीने के बाद 23 नवंबर को पहली ट्रेन आज चली है, जो मालगाड़ी है।

रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल रेल विभाग ने सामान्य यात्री रेल चलाने का कोई फैसला नहीं लिया है। साप्ताहिक ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। उसमें पटियाला से होकर गुजरने वाली पहली यात्री रेल 27 नवंबर को चलेगी। यह रेल पटियाला में रात 11.18 पर पहुंचेगी और कुछ समय बाद यहां से आगे के लिए रवाना हो जाएगी। यहां से होकर गुजरने वाली पहली रेल फिरोजपुर से पटना है। यह साप्ताहिक ट्रेन है। पटियाला से गुजरने वाली दो साप्ताहिक ट्रेने हैं और दूसरी ट्रेन के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। उधर, आरक्षण केंद्र की इंचार्ज अनीता जैदका ने बताया कि 27 नवंबर को रेल विभाग ने चल रहीं ट्रेनों के लिए आरक्षण किया जा रहा है। पटियाला आरक्षण केंद्र में रोजाना दो काउंटर सुबह आठ से रात आठ बजे तक खुले रहते हैं। उन्होंने लोगों से सुबह आठ से रात आठ बजे तक सुविधा का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया है। मालगाड़ियों के चलने से जहां माल ढुलाई में राहत मिली है वहीं रेलगाड़ियां चलने से यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी