सेवा : गुरुद्वारा श्री मोतबाग साहिब में कोरोना मरीजों को मिलेगी आक्सीजन

गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब के दीवान हाल में मरीजों को आक्सीजन मुहैया करवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:58 PM (IST)
सेवा : गुरुद्वारा श्री मोतबाग साहिब में कोरोना मरीजों को मिलेगी आक्सीजन
सेवा : गुरुद्वारा श्री मोतबाग साहिब में कोरोना मरीजों को मिलेगी आक्सीजन

जागरण संवाददाता, पटियाला : गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब के दीवान हाल में मरीजों को आक्सीजन मुहैया करवाई जाएगी। अंतरिग कमेटी के सदस्य जत्थेदार सतविदर सिंह टोहड़ा व गुरुद्वारा प्रबंधकों ने तैयारी संबंधी समीक्षा की। गुरुद्वारा साहिब के दीवान हाल में आक्सीजन लंगर मुहैया करवाने के लिए 25 बेड लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। जत्थेदार टोहड़ा ने कहा कि कोरोना मरीजों की आक्सीजन की कमी से जान न जाए इसलिए कमेटी ने आक्सीजन का लंगर की सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी की ओर से आक्सीजन प्लांट श्री गुरु रामदास मेडिकल कालेज अमृतसर में लगाया जा रहा है। जल्द ही गुरु घरों में मरीजों को आक्सीजन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस दौरान उनके साथ मैनेजर करनैल सिंह नाभा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी। एबुलेंस के अलावा हर जरूरी सुविधा मरीजों को मुहैया करवाई जाएगी। इस दौरान अमरपाल सिंह, गुरदीप सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी