आधार कार्ड लाएं, सरकारी अस्पतालों में बिना रजिस्ट्रेशन फ्री में टीका लगवाएं

जिले में एक मार्च से हर निजी अस्पताल में 250 रुपये में कोविड का टीका लगेगा जबकि सरकारी अस्पताल में टीका फ्री में लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:53 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:53 AM (IST)
आधार कार्ड लाएं, सरकारी अस्पतालों में 
बिना रजिस्ट्रेशन फ्री में टीका लगवाएं
आधार कार्ड लाएं, सरकारी अस्पतालों में बिना रजिस्ट्रेशन फ्री में टीका लगवाएं

सुरेश कामरा. पटियाला

जिले में एक मार्च से हर निजी अस्पताल में 250 रुपये में कोविड का टीका लगेगा, जबकि सरकारी अस्पताल में टीका फ्री में लगेगा। अब तक जिले के जिन सात निजी अस्पतालों में टीका लगता आ रहा था अब वहां पर भी कल से टीके के लिए 250 रुपये अदा करने होंगे। अब यहां पर 45 से 59 साल के उम्र के उन लोगों को टीका लगेगा जिनको सरकार द्वारा तय 20 तरह की बीमारियों में से कोई एक बीमारी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग बिना किसी बीमारी एवं रोकटोक से टीका लगवा सकेंगे।

अगर आप टीका लगवाने के इच्छुक हैं तो आपको अपना नाम कोविन एप-2 अथवा अरोग्य सेतु पर रजिस्टर्ड करवाना होगा। हालांकि यह एप एक मार्च को सुबह साढ़े दस बजे देश भर में लांच की जाएगी। उक्त सात अस्पतालों के अलावा आयुष्मान सेहत बीमा योजना के पैनल के साथ जुड़े अस्पतालों के अलावा फिलहाल किसी अस्पताल को कोविड-का टीका लगाने की अनुमति नहीं है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पटियाला चैप्टर प्रधान डा. नीरज गोयल ने बताया अगर कोई भी अस्पताल कोविड का टीका लगाने की इच्छा रखता है तो उसे सेहत विभाग के पास आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद अस्पताल की इंस्पेक्शन होगी कि वहां पर इंतजाम पूरे हैं। वहां पर मरीजों को बैठाने की प्रयाप्त जगह है या नहीं। उसके बाद सेहत विभाग अस्पताल को टीका लगाने की इजाजत देगा। जिला टीकाकरण आफिसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि अगर आप निजी अस्पताल में टीका लगवाने के लिए खुद को कोविन एप-2 अथवा आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर्ड करवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो सेहत विभाग ने सबसे आसान आप्शन दिया है कि बीमारी के पीड़ित 45 से 59 साल के लोग अथवा 60 साल से अधिक बुजुर्ग अपना आधार कार्ड लेकर जिले के किसी भी सरकारी जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) अथवा प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में अपना आधार कार्ड लेकर आएं तो वहां मौके पर ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगी और टीका भी लगाया जाएगा। ये हैं 20 तरह की बीमारियां

हार्ट प्राबल्म (40 प्रतिशत से अधिक), बीते एक साल में हर्ट अटैक आया हो, आर्टरी डिजीज, बाईपास सर्जरी, हाइपरटेंशन, 10 साल से मधुमेह की परेशानी हो, बीपी और शूगर के कारण स्ट्रोक, किडनी व लीवर ट्रांस्पलांट, किडनी खराब हो चुकी हो, किडनी की परेशानी के कारण डायलसिस हो रहा हो। इम्यून सिस्टम कमजोर हो और उसकी दवा चल रही हो, गंभीर सांस की बीमारी, किसी भी तरह का कैंसर हुआ हो, सिक्लसेल, बोनमैरो की दिक्कत, एचआइवी से ग्रस्त, किसी रोग के कारण व्यक्ति दिव्यांग हो गया हो। उक्त बीमारी होने की सूरत में आपको को डाक्टर से सर्टिफिकेट लेकर टीका लगवाने के लिए जाना होगा। एप पर ऐसी होगी टीकाकरण की रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले अपने मोबाइल में कोविन 2.0 एप व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें। एप में बताए जा रहे निर्देशों का पालन कर रजिस्ट्रेशन करें, फोटो आईडी भी लगेगी। इस दौरान यह चुन सकते हैं कि आपको किस दिन, किस सेंटर पर टीका लगवाना है। इसका एसएमएस मिलेगा। 60 साल से ऊपर के लोगों को आईडी कार्ड रखना होगा।

जिला के सात अस्पतालों में अब तक लग रहा है टीका

मौजूदा समय में जिले के सात निजी अस्पताल में फ्री में टीका लगाया जाता रहा है। लेकिन अब यहां पर भी एक मार्च से 250 रुपये में टीका लगेगा। उनमें यह अस्पताल शामिल हैं। कोलंबिया एशिया अस्पताल, सद्भावना मेडिकल एंड हर्ट इंस्टीट्यूट, पटियाला हर्ट इंस्टीट्यूट, अमर अस्पताल, प्राइम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, वर्धमान महावीर हेल्थ केयर व नीलम अस्पताल राजपुरा में अब फ्री टीका लगाया जा रहा था। लेकिन अब यहां पर भी एक मार्च से 250 रुपये में टीका लगेगा। जिला में ये हैं आयुष्मान बीमा योजना के पैनल के अस्पताल

पटियाला कुल 29 अस्पताल

मेडलिक हेल्थ केयर, गुरबख्श कालोनी

सद्भावना मेडिकल एंड हर्ट इंस्टीट्यूट, नजदीक स्टेट कालेज

सिमरत ईएनटी सेंटर, छोटी बारांदरी

पटियाला हर्ट इंस्टीट्यूट, जगदीश मार्ग

अमर अस्पताल, इनकम टैक्स रोड

जनक सर्जिकल एंड अंकुर एडवांस यूरोलोजी सेंटर, मोदी मंदिर

भाटिया अस्पताल न्यूरो एंड मल्टीपलस्पेशलिटी, खालसा कालेज

डा. मनप्रीत ग्लोबल आई अस्पताल, एसएसटी नगर

डा. अनिलजीत चाइल्ड केयर, लीला भवन

चमन अस्पताल, बहादुरगढ़

राजन क्लीनिक एंड अस्पताल, लाहौरी गेट, बस स्टैंड

कक्कड़ आई अस्पताल, बैंक कालोनी

गर्ग आई अस्पताल

गैलेक्सी अस्पताल, माडल टाउन

फुल न्यूरो एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, नाभा रोड

बंसल आई अस्पताल एंड लेजर सेंटर, खालसा कालेज रोड

सोढी आई अस्पताल, एसएसटी नगर

प्राइम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बडूंगर रोड

अग्रवाल हेल्थ केयर एंड आई अस्पताल, भादसों रोड

एक्सेल हेल्थ केयर, नजदीक पंजाबी यूनिवर्सिटी

मेहर अस्पताल, फैक्टरी एरिया

सारोंवाला अस्पताल, जगदीश आश्रम

सहारा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, नजदीक एनआईएस

डा. जीएस रंधावा आई अस्पताल एंड लासिक लेजर, धालीवाल कालोनी

गर्ग मिशन अस्पताल, माडल टाउन

नेत्र प्रकाश आई सेंटर, दशमेश नगर, त्रिपड़ी

संजीवनी नर्सिंग होम, पंजाबी बाग

वर्धमान महावीर हैल्थ केयर, अर्बन एस्टेट फेस-2

गुरुनानक मेहर हंस आई अस्पताल, रेलवे स्टेशन रोड राजपुरा चार अस्पताल

ज्ञानसागर अस्पताल, राम नगर

दशमेश अस्पताल, नजदीक आईटीआइ

गुरु नानक अस्पताल लोंगिया आई अस्पताल, शाम नगर

सिमरिता नर्सिंग होम अग्रसैन अस्पताल, नजदीक चितकारा यूनिवर्सिटी समाना चार अस्पताल

अरोड़ा अस्पताल, तहसील रोड

दृष्टी एडवांस आई केयर सेंटर, नजदीक तहसील कांप्लेक्स

दर्शनिधी हेल्थ केयर, नजदीक तहसील कंपलेक्स

केजी आई केयर सेंटर, तहसील रोड नाभा तीन अस्पताल

एकजोत आई अस्पताल, पटियाला गेट

साहनेवाल अस्पताल एंड मेटरनिटी होम, पटियाला गेट

सिगला अस्पताल सर्कुलर रोड सनौर एक अस्पताल

फकीर चंद रूप राय मेमोरियल नर्सिंग होम, सनौर

chat bot
आपका साथी