दर्जा चार मुलाजिमों ने फव्वारा चौक पर दिया धरना

सरकारी और अर्ध सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे दर्जा चार मुलाजिमों ने यहां बस स्टैंड वाले ओवरब्रिज से लेकर सीएम आवास तक रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:10 PM (IST)
दर्जा चार मुलाजिमों ने फव्वारा चौक पर दिया धरना
दर्जा चार मुलाजिमों ने फव्वारा चौक पर दिया धरना

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी और अर्ध सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे दर्जा चार मुलाजिमों ने यहां बस स्टैंड वाले ओवरब्रिज से लेकर सीएम आवास तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद रोष मार्च निकाल रहे कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा यहां फव्वारा चौक पर ही रोक लिया गया। जिसके बाद मुलाजिमों ने यहां फव्वारा चौक पर ही धरना देकर रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम चरणजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुलाजिमों से मांग पत्र लिया। जिसके बाद मुलाजिमों ने अपना धरना खत्म कर दिया। क्लास फोर्थ यूनियन के राज्य प्रधान दर्शन सिंह लुबाना, महासचिव रणजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने 8वें पे कमीशन की रिपोर्ट में दर्जा मुलाजिमों से धोखा किया है। अलग-अलग विभागों के लाखों पदों को खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मुलाजिम मांगों को पूरा करने को उचित कदम नहीं उठाया तो मुलाजिम संघर्ष को और बड़ा रूप देंगे।

chat bot
आपका साथी