दर्जा चार कर्मियों सहित कोरोना योद्धाओं ने फव्वारा चौक पर फूंका सरकार का पुतला

पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के साथ जुड़े 1680 मुलाजिम पेंशनर संयुक्त फ्रंट सरकारी और अ‌र्द्ध सरकारी तीसरा व चौथा दर्जा मुलाजिम टेक्निकल समेत के साथ करोना योद्धाओं ने फव्वारा चौक पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 05:03 PM (IST)
दर्जा चार कर्मियों सहित कोरोना योद्धाओं ने 
फव्वारा चौक पर फूंका सरकार का पुतला
दर्जा चार कर्मियों सहित कोरोना योद्धाओं ने फव्वारा चौक पर फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के साथ जुड़े 1680 मुलाजिम, पेंशनर संयुक्त फ्रंट, सरकारी और अ‌र्द्ध सरकारी तीसरा व चौथा दर्जा मुलाजिम, टेक्निकल समेत के साथ करोना योद्धाओं ने फव्वारा चौक पर प्रदर्शन किया। उसके बाद मुलाजिमों ने पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार का पुतला फूंककर रैली की। मुलाजिम दो हिस्सों में वहां पर आकर एकत्रित हुए। कुछ लोग 12 कुआं में सरकारी आफिस में चल रही भूख हड़ताल से आए तो कुछ राजिदरा अस्पताल कांप्लेक्स से आए। इस दौरान सभी ने कहा कि पंजाब के 1822 सहित पटियाला के 660 कोरोना योद्धाओं को 30 सितंबर से बिना नोटिस दिए नौकरी से फारिग कर दिया है। ये कहां का इंसाफ है। इसके बाद सभी ने फव्वारा चौक पर आकर संयुक्त रैली निकाली और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इससे पहले लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भेंट की।

दर्जा चार कर्मचारी यूनियन पंजाब प्रधान दर्शन सिंह लुबाणा ने कहा कि मुलाजिम अपनी मांगें मनवाने के लिए ही सरकार से अपील कर रहे हैं। उनमें पेंशनर, कांट्रैक्ट, आउटसोर्स, डेलीवेजिस और कोरोना योद्धाओं समेत पार्टटाइम कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में विभाग के पुनर्गठन के दौरान खत्म की चौथा दर्जा कर्मचारियों के पद बहाल करना, मल्टीटास्क वर्करों का पद खत्म करके पक्का करना, बराबर काम बराबर वेतन देना, न्यूनतम वेतन में विस्तार करना और अधूरे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन करने समेत वर्करों की अन्य मांगें शामिल हैं।

फोर्थ क्लास यूनियन राजिंदरा अस्पताल के प्रधान रामकिशन ने बताया कि सिचाई विभाग के आगे चल रही भूख हड़ताल के मोर्चो में रामदास, मेजर सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस मौके पर दीपचंद हंस, बलजिदर सिंह, जगमोहन सिंह नौलक्खा, रामकिशन, स्वर्ण सिंह बंगा, प्रदीप कुमार, माधो लाल, गगनदीप कौर, गुरदर्शन सिंह, सूरजपाल यादव, रामलाल रामा, प्रीतम चंद ठाकुर, रत्न सिंह, रामपाल, कुलविदर सिंह, तिरलोचन माड़ू, बलविंदर सिंह, दर्शन सिंह भादसों, किरनपाल, अमरनाथ नेताओं ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी