दर्जा चार मुलाजिमों ने जागो के रूप में निकाला रोष मार्च, वाइपीएस चौक पर लगाया धरना

सरकारी व गैर सरकारी विभागों के चौथा दर्जा कर्मचारियों सहित वर्कचार्ज डेलीवेज कांट्रैक्ट आउटसोर्सिंग व पार्ट टाइम नर्सिंग पैरा मेडिकल स्टाफ व सेहत कर्मचारियों ने 24 घंटे की भूख हड़ताल खत्म करके जागो के रूप में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:35 PM (IST)
दर्जा चार मुलाजिमों ने जागो के रूप में निकाला 
रोष मार्च, वाइपीएस चौक पर लगाया धरना
दर्जा चार मुलाजिमों ने जागो के रूप में निकाला रोष मार्च, वाइपीएस चौक पर लगाया धरना

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी व गैर सरकारी विभागों के चौथा दर्जा कर्मचारियों सहित वर्कचार्ज, डेलीवेज, कांट्रैक्ट, आउटसोर्सिंग व पार्ट टाइम, नर्सिंग, पैरा मेडिकल स्टाफ व सेहत कर्मचारियों ने 24 घंटे की भूख हड़ताल खत्म करके जागो के रूप में रोष मार्च निकाला। रोष मार्च राजिदरा अस्पताल से शुरू हो सीएम आवास तक जाना था, पर वाइपीएस चौक पर ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने वहीं धरना लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मुलाजिम नेता दर्शन सिंह लुबाना, दीप चंद हंस, जगमोहन सिंह नौलखा, राम किशन, माधो लाल ने कहा कि मुलाजिम पिछले लंबे समय से मांगें पूरी करवाने को संघर्ष कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार मुलाजिम मांगें पूरी करने को तैयार नहीं है। इस दौरान उन्होंने मुलाजिम मांगों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 2020 का रेगुलराइजेशन एक्ट बिल रद करवाना, पे कमीश्न की रिपोर्ट में संशोधन करवाना, मल्टीटास्क स्टाफ का पद खत्म करना, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व सचिव को चलता करने जैसी मांग लंबित चली आ रही हैं। इस दौरान स्वर्ण सिंह, राम लाल रामा, सूरज पाल यादव, प्रीतम चंद, गुरदर्शन सिंह ने भी धरने को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी