दर्जा चार कर्मियों ने बारिश के बावजूद किया प्रदर्शन

सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों के तीसरा और चौथा दर्जा मुलाजिमों ने बारिश में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य दफ्तर के आगे बोर्ड मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 07:36 PM (IST)
दर्जा चार कर्मियों ने बारिश के बावजूद किया प्रदर्शन
दर्जा चार कर्मियों ने बारिश के बावजूद किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों के तीसरा और चौथा दर्जा मुलाजिमों ने बारिश में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य दफ्तर के आगे बोर्ड मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि पिछले दो साल से मुलाजिमों की मांगें नहीं मानी जा रही, जिसके रोष में कर्मचारियों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

नेताओं ने कहा कि यदि सरकार समेत बोर्ड मैनेजमेंट ने बातचीत करके मांगों का निपटारा समेत बदलियां न रोकी तो 15 जुलाई को मुलाजिम मुख्यमंत्री आवास की तरफ रोष मार्च करेंगे और बोर्ड मैनेजमेंट समेत साझी मांगों के ज्ञापन दिए जाएंगे। इसी तरह 19 जुलाई को बोर्ड दफ्तर के आगे भ्रष्टाचर की गठरी फूंकी जाएगी और अगले संघर्ष बनाए जाएंगे। मौके पर दर्शन सिंह लुबाना, बलजिदर सिंह, जगमोहन सिंह नोलक्खा, दीप चंद हंस, सुखविदर सिंह, माधो लाल, राकेश कुमार शर्मा, रत्न सिंह, राम किशन, राम लाल रामा, सवर्ण सिंह बंगा, सूरज पाल यादव, प्रीतम चंद ठाकुर, जगतार लाल, दर्शन सिंह, तरलोचन माड़ू, गुरमेल ब्राह्मण, केसर भादसो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी