सफाई कर्मियों ने पीयू कैंप में रोष मार्च निकाल जताया रोष

पंजाबी यूनिवर्सिटी के सफाई सेवकों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर पीयू कैंपस में रोष रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:45 PM (IST)
सफाई कर्मियों ने पीयू कैंप में 
रोष मार्च निकाल जताया रोष
सफाई कर्मियों ने पीयू कैंप में रोष मार्च निकाल जताया रोष

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी के सफाई सेवकों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर पीयू कैंपस में रोष रैली निकाली। इस दौरान सफाई कर्मियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके नारेबाजी की। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान जतिदर सिंह काला ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन सफाई सेवकों के साथ धक्का कर रहा है। विभिन्न कर्मियों को लंबा समय हो गया कच्चे तौर पर यूनिवर्सिटी में काम करते हुए। आज तक यूनिवर्सिटी ने इन कर्मियों को रेगुलर करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया। इसके चलते इन कर्मियों में यूनिवर्सिटी के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। काला ने कहा कि सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ हुई मीटिग भी बेनतीजा रही। अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सफाई कर्मियों को रेगुलर करने के लिए जल्द कोई उचित कदम न उठाया तो यूनियन द्वारा अपने संघर्ष को ज्यादा बड़ा रूप दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। सफाई सेवकों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर यहां यूनिवर्सिटी में धरना लगाए बैठे हैं। इस दौरान संदीप सिंह, अजय कुमार ने भी धरने को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी