अंबाला से चरस लेकर पटियाला आ रहे चार युवक गिरफ्तार

थाना सदर इलाके से सीआइए स्टाफ की टीम ने चार युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:47 AM (IST)
अंबाला से चरस लेकर पटियाला आ रहे चार युवक गिरफ्तार
अंबाला से चरस लेकर पटियाला आ रहे चार युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सदर इलाके से सीआइए स्टाफ की टीम ने चार युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। नशा करने के आदी यह युवक अंबाला से खुद के लिए चरस खरीदने के बाद पटियाला में डीजे का सामान लेने आ रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मनीष मंगला निवासी बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा, देवेश्वर निवासी जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा, धर्मेंद्र चौधरी निवासी साकेत कालोनी हरकीरत नगर सहारनपुर यूपी और पुनीत कुमार निवासी प्रोफेसर कालोनी यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई। एएसआइ मालविदर सिंह ने बताया कि सभी आरोपित मनीष मंगला की हरियाणा नंबर कार से पटियाला आ रहे थे। गांव मिट्ठूमाजरा के नजदीक इन लोगों को शक के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 80 ग्राम चरस बरामद हुई तो इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों युवकों को शनिवार अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिटार बजाते हुए नशे के आदी बने

पूछताछ के दौरान पता चला कि मनीष मंगला उम्र करीब 24 साल, धर्मेंद्र चौधरी उम्र करीब 31 साल और देवेश्वर उम्र करीब 24 साल गिटार बजाने का काम करते हैं। इन तीनों की आपस में दोस्ती है और गिटार बजाने के दौरान ही इन लोगों को चरस पीने की आदत पड़ गई थी। पहले यह लोग कम मात्रा में चरस खरीदने के बाद उसे तुरंत पी लेते थे लेकिन शुक्रवार को अंबाला से 80 ग्राम चरस खरीदने के बाद यह लोग पटियाला की तरफ निकल पड़े। उक्त तीनों को 30 साल का पुनीत कुमार डीजे का सामान दिलाने के लिए अंबाला से पटियाला लेकर आ रहा था लेकिन रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। बुक कैफे के उद्घाटन से पहले ही गिरफ्तार हुआ मनीष

मनीष मंगला गिटार बजाने का काम छोड़कर बुक कैफे का बिजनेस करने की तैयारी में था। उसने यमुनानगर इलाके में बुक कैफे खोला था। इसका रविवार को उद्घाटन किया जाना था। बुक कैफे के उद्घाटन से पहले ही मनीष पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी