पानी का कैंपर कम कीमत पर बेचने पर पिता-पुत्र को घर में घुसकर तलवारों हमला

नाभा में पानी के कैंपर कम कीमत पर बेचने की बात पर कारोबारी पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:01 PM (IST)
पानी का कैंपर कम कीमत पर बेचने पर पिता-पुत्र को घर में घुसकर तलवारों हमला
पानी का कैंपर कम कीमत पर बेचने पर पिता-पुत्र को घर में घुसकर तलवारों हमला

जागरण संवाददाता, नाभा, पटियाला : नाभा में पानी के कैंपर कम कीमत पर बेचने की बात पर कारोबारी पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया। घर में घुसकर हमला करने वालों ने दोनों के सिर पर तलवारें व तेजधार हथियार मारे, जिस वजह से दोनों के सिरों पर दस से अधिक टांके लगाने पड़े। जख्मियों की पहचान रवि बत्रा उम्र करीब 48 साल निवासी बठिडीया मोहल्ला व उनके बेटे परव बत्रा उम्र करीब 24 साल के रूप में हुई है। घटना 25 नवंबर की है, 26 नवंबर को कोतवाली नाभा पुलिस ने जख्मी रवि बत्रा के बयान पर आरोपितों के खिलाफ कत्ल के इरादे से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला अजायब खान व इसके बेटों इकबाल खान, बाल मोहम्मद निवासी नजदीक चालीस नंबर फाटक नाभा व दो अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ है।

यह है पूरा मामला

रवि बत्रा के अनुसार वह आठ साल से बाजार में पानी के कैंपर सप्लाई करते हैं। वहीं, आरोपित गुट भी मार्केट में पानी के कैंपर सप्लाई करते हैं। आरोपित उनपर पानी के कैंपर की कीमत कम न करने व एरिया छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे। रवि बत्रा ने इन लोगों को साफ इंकार कर दिया था। 25 नवंबर को रंजिशन यह लोग घर में घुसे और तलवारों व लाठियों से हमला कर दिया। हमले में जख्मी करने के बाद परव के गले से सोने की चेन छीन धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। बेटे परव के सिर पर दो जगह दस से अधिक टांके लगाने पड़े हैं जबकि उसके पिता रवि के सिर पर भी तलवार के लगने पर 12 के करीब टांके लगाते हुए राजिदरा अस्पताल में रेफर कर दिया। बाजार से जबरन कैंपर उठा लेते थे आरोपित

रवि बत्रा ने बताया कि आरोपित पिछले कई महीनों से लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे। सप्लाई करने वाले स्टाफ के साथ गाली गलौज करना आम बात हो गई थी। यहां तक कि बाजार में उनके कैंपर उठाकर ले जाते थे, पूछने पर गालियां देकर स्टाफ को भगा देते थे। जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपित-

थाना कोतवाली नाभा के इंचार्ज मोहन सिंह ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी